Windows Xp के बाद इस समय Windows 7 को सबसे ज्यादा यूजर प्रयोग कर रहे हैं, इसके मनभावन फीचर्स लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं, इसका ऐसा ही एक फीचर है Desktop Wallpapers Slideshow, ज्यादातर लोग अपने कम्प्यूटर में नयापन लाने के लिये वालपेपर हर रोज बदलते हैं कुछ दिन में तीन-चार बार यह फीचर असल में उन्हीं लोगों के लिये हैं, यहॉ आप अपने कम्प्यूटर के किसी भी फोल्डर को डेस्कटॉप वालपेपर के साथ अटैच कर सकते हो और उसके बदलने की Duration सेट कर सकते हो, मान लीजिये आप चाहते हैं कि हर 10 seconds में आपके कम्प्यूटर का वालपेपर बदले या एक दिन में एक बार आप इस सेंटिग से यह सब कर सकते हो, आईये जानते हैं कैसे –
- अपने desktop पर Right-click कीजिये
- Personalize को Select कीजिये और Desktop Background पर जाईये
- यहॉ आप browse कीजिये और उस Picture location को या folder को select कीजिये जिसकी images को आप desktop slideshow के तौर पर यूज करना चाहते हैं, हॉ सलेक्ट ऑल करना ना भूलें
- अब slideshow की Duration सेट करने के लिये change picture every से अपनी पसंद की सेंटिग सलेक्ट कर लीजिये और यदि आप चाहते हैं कि picture shuffle हों तो shuffle पर टिक कर दीजिये।
windows 7 desktop background shuffle stops working, desktop wallpaper for windows 7 free download, animated desktop wallpaper for windows 7, desktop wallpaper for windows 7 hd, desktop wallpaper for windows 7 starter, 3d desktop wallpaper for windows 7, desktop wallpaper for windows 7 free download 2014, desktop wallpaper for windows 7 ultimate, shuffle wallpaper computer, shuffle backgrounds computer, shuffle desktop themes, Shuffle your Desktop Backgrounds, How to shuffle your wallpapers in Windows 7, enable and disable the desktop background slide show, Create a desktop background slide show in hindi