SSD और HDD में अंतर – बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि SSD और HDD में क्या Difference होता है जब आप Computer खरीदने जाते हैं तो कई लोग Confuse हो जाते हैं कि Secondary Storage Device के तौर पर SSD का चयन करें या HDD का तो आइये समझते हैं SSD और HDD में क्या Difference है और दोनों की Speed के बीच में क्या Difference है – Hard Disk Drive vs Solid State Drive Difference in Hindi
SSD और HDD में अंतर – Hard Disk Drive vs Solid State Drive Difference in Hindi
जब आप नया Computer System लेने की सोचते हैं तो Offline या Online आपको Storage Drive के लिए दो Option मिलते हैं पहला SSD जिसकी Full Form Solid State Drive होती है और दूसरा Option HDD जिसकी Full Form Hard Disk Drive होती है, देखा जाये तो तकनीकी तौर पर SSD और HDD एक ही प्रकार से कार्य करते हैं लेकिन इनकी विशेषतायें एक दूसरे से भिन्न होती हैं जानकारी की कमी के कारण हम जल्दी फैसला नहीं ले पाते कि हमें अपने Computer के लिए SSD और HDD में से क्या लेना है
इसके लिए सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि इन दोनों के बीच में क्या Diffrence है और क्या Specialty हैं तो आइये सबसे पहले जानते हैं HDD या Hard Disk Drive क्या होती है
HDD या Hard Disk Drive क्या होती है
विश्व की सबसे पहली Hard Disk Drive सन 1956 में IBM Company द्वारा बनाई गई थी इस Hard Disk Drive में Magnetism तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था इसे Fixed Disk भी कहते हैं, Data को Store करने के लिए Hard Disk Drive में magnetic disk का इस्तेमाल किया जाता था, इस disk के दोनों ओर Magnetic material का लेप होता था, Disk के प्रत्येक सतह पर Read and write head जो आगे पीछे सरक सकता है इसे Spinning Platter कहते हैं Hard Disk में Data Store करने के लिए Rotation Platter तेजी से घुमाया जाता है इसकी Rotation Speed 3600 चक्कर प्रति मिनट (Rotation Per Minute) से लेकर 7200 चक्कर प्रति मिनट (Rotation Per Minute) या RPM होती है
वर्तमान में कुछ हार्ड डिस्क ड्राइव 15000 RPM तक Spin करती हैं, Hard Disk जितनी तेजी से Spin करेगी उतनी ही तेजी से Data को Read और Write कर पायेगी, Hard Disk Drive सूचनाओं को Store करने का बहुत ही विश्वसनीय माध्यम है, लेकिन यह बहुत संवेदनशील भी होती है धूल का एक कण भी अगर Hard Disk के अन्दर चला जाये तो इसे खराब कर सकता है, इसलिए इसको एक धातु के वाक्स में स्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसका सबसे बडा फायदा यह है कि यह आम User के लिए बहुत ही कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाती है और इसमें बहुत सारा Data Storage करके रखा जा सकता है आज के समय में 1TB से लेकर 10TB तक की Hard Disk Drive Market में उपलब्ध हैं जिसकी शुरूआत लगभग 3000 रूपये से होती है
SSD या Solid State Drive क्या होती है
SSD का Full Form Solid State Drive होता है इसे आप Pendrive का बडा रूप कह सकते हैं Pendrive से SSD में थोडा ज्यादा Data Storage किया जा सकता है, Pendrive के समान ही SSD में एक Card लगा होता है इसमें कोई भी Magnetic Disk नहीं होती है इस Card में कई सारे Micro Chips होते हैं जिसमें Data को Storage किया जाता है इसी वजह से Solid State Drive, Hard Disk Drive से ज्यादा Faster होती हैं, SSD एक Non Volatile Memory है Non Volatile Memory वह Memory होती है जिसमें Data Light जाने के बाद भी नष्ट नहीं होता है, SSD में एक Not End (NAND) Flash Memory होती है इसका इस्तेमाल कई प्रकार के Storage Drive जैसे USB Data Card, Smart Media Card, SD Card, Mini SD Card, आदि में किया जाता है, इन सभी में किसी प्रकार का Memory Lose नहीं होता है
SSD कैसे काम करती है
SSD में Data को Read और Write करने के लिए एक Controller होता है जिसे SSD का Brain या Processor भी कहते हैं यही Processor Data को Store करता है और SSD की Memory को Clean Up भी करता है
SSD के प्रकार (Type Of SSD)
SSD देखने में एक बडी Mobile Battery के जैसी होती है इसकी SSD Card को एक प्लास्टिक या Metal Card के अन्दर लगाया जाता है Size के हिसाब से SSD कई प्रकार की होती हैं Standard Size की SSD कुछ इस प्रकार हैं –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- 1.8 Inch
- 2.5 Inch
- 3.5 Inch
यह SSD आसानी से आपके CPU Case में Fit हो जाती है इसके अलावा Leptop के लिए जो SSD इस्तेमाल की जाती हैं उन्हें Mini SATA (mSATA) कहा जाता है Connectivity और Speed के हिसाब से SSD कुछ इस प्रकार की होती हैं
SATA SSD in Hindi
यह SSD देखने में बिल्कुल एक सामान्य Leptop Hard Disk के आकार की होती है यह SATA Canector को Support करती रहती हैं यह बहुत Popular SATA SSD है जो आज कल के सभी Computer में इस्तेमाल की जा रही है
mSATA SSD in Hindi
यह देखने में बिल्कुल एक Ram की तरह होती है और Noramal SSD से Size में छोटी होती है इसके लिए आपके Computer Motherboard में mSATA Port का होना बहुत आवश्यक है यह SSD सामान्यतः Leptop में इस्तेमाल की जाती है
M.2 NVMe PCle SSDs in Hindi
इस तरह की SSD बहुत Fast होती हैं इसे Connect करना बहुत आसान है यह PCI-E Slot और Mormal SATA Cable से आसानी से Cannect की जा सकती है, यह देखने में बिल्कुल एक Graphics card के जैसी होती है चलिये अब जानते हैं SSD और HDD में क्या अंतर होते हैं
HDD Vs SSD में क्या अंतर है (HDD vs SSD which is Better)
Hard Disk Drive vs Solid State Drive – Price के आधार पर Difference
- SSD – Solid Disk Drive, हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में बहुत ज्यादा महंगे होते हैं 1TB 2.5 Inch SATA Internal Solid State Drive का Price वर्तमान में 10000 रूपये के आसपास होता है
- HDD – Hard Disk Drive सॉलिड डिस्क ड्राइव की तुलना में काफी सस्ते होते हैं 1TB SATA Hard Disk की Price 3000 रूपये के लगभग होती है,
Hard Disk Drive vs Solid State Drive – Speed के आधार पर Difference
- SSD- Solid Disk Drive की सबसे बडी खासियत उसकी Speed है SSD का Boot Time सामान्य तौर पर 30 Seconds के लगभग रहता है और इसकी Data Transfer Speed लगभग 4GB Per Seconds होती है जिससे यह बहुत तेजी के साथ Data को Read और Write कर सकती है
- HDD- Hard Disk Drive की speed SSD की तुलना में बहुत कम होती है HDD का औसतन Boot Time 1 Minute 20 Seconds होता है वहीं इसकी Data Read & Write Speed लगभग 200 MB Per Seconds होती है जो SSD के मुकाबले काफी कम होती है
Hard Disk Drive vs Solid State Drive -Storage Capacity के आधार पर Difference
- HDD अगर आपको कम कीमत में ज्यादा Data Storage करके रखना है तो वर्तमान में HDD से बेहतर विकल्प कोई नहीं है 3000 से 4000 के बीच में 1TB HDD आसानी से मिल जाती है जिसमें कम पैसों में काफी सारा Data Store किया जाता है
- SSD को Storage Capacity के आधार पर नहीं बनाया गया है जितनी कीमत में आप 1TB HDD खरीदेंगे उतनी कीमत में केवल 250 GB SSD ही आ पायेगी इसलिए अगर आपको DATA Storage करना है तो Hard Disk Drive ही बेहतर विकल्प है
Hard Disk Drive vs Solid State Drive -Durability के आधार पर Difference
- SSD में कोई भी Disk या Moving Part नहीं होता है जो इसे Hard Disk के मुकाबले अधिक सुरक्षित बनाता है इसकी Life बहुत ज्यादा होती है
- HDD में Disk हमेशा घूमती रहती है इसके साथ ही अगर Leptop या PC गिरता है या किसी तरह का दबाव HDD पर पडता है तो इसके खराब होने की संभावनायें ज्यादा रहती हैं
अन्य कारण
SSD- SSD में कोई भी Moving Part न होने के कारण न तो इसमें कोई Noise पैदा होती है और न ही Vivration होता है Moving Part न होने के कारण SSD बहुत कम Heet पैदा करती है और Magnetism effect से Safe होता है
HDD- HDD में Moving Part के कारण Noise पैदा होती है और साथ ही इसकी Disk 7200 RPM तक घूमने से Vivrataion भी पैदा होता है साथ ही घूमने की वजह से यह Heet भी Generate करती है साथ ही Hard Disk Drive पर Magnet का बुरा असर पडता है इससे आपका Data पूरी तरह से नष्ट हो सकता है
निष्कर्ष
क्यों खरीदें HDD
अगर आप एक Computer खरीद रहे हैं और आप ज्यादा से ज्यादा Data Store करना चाहते हैं जैसे Movies, Songs, Image File और आपका बजट कम है साथ ही आपको Computer Start करने में लगने वाले Time यानी Boot Of Speed और Data Transfer करने में लगने वाले Time को लेकर कोई दिक्कत नहीं है तब आपके लिए Hard Disk Drive एक Best Option है
क्यों खरीदें SSD
अगर आप एक Best Performance Computer बनाना चाहते हैं जैसे आप बेहतर Vedio Editing Softwere अपने PC में Run करना चाहते हैं और आपको पैसों की चिंता नहीं है और न ही Storage Capacity की चिंता है यदि आप चाहते हैं कि सारा काम Speed के साथ हो तब आपके लिए SSD Best Option है
अंत में
आशा है आप समझ गये होंगे SSD और HDD में क्या Difference होता है HDD या Hard Disk Drive क्या होती है SSD या Solid State Drive क्या होती है SSD कैसे काम करती है SSD के प्रकार (Type Of SSD) क्या क्या होते हैं तथा HDD Vs SSD में क्या अंतर है (HDD vs SSD which is Better) Price के आधार पर, Speed के आधार पर, Storage Capacity के आधार पर, Durability के आधार पर या अन्य कौन सी वजह हैं जिससे आपको हार्डडिस्क ड्राइव या सॉलिड स्टेट ड्राइव को खरीदना चाहिये या आपके काम की कौन सी हो सकती है अगर ये जानकारी आपको पंसद आयी हो तो इस जानकारी को शेयर जरूर करें और कमेंट करके बतायें कि ये जानकारी SSD और HDD में क्या Difference होता है आपको कैसी लगी धन्यवाद आपका दिन शुभ हो