कागज के बराबर पतला और हल्का डिस्प्ले |
अगर आपने Harry Potter movie देखी हो तो उसमें most exciting होता है उन Newspapers with moving pictures को देखना। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब ऐसा Real में होगा, क्योंकि अब जल्द ही paper की तरह thin और Fold the display आने वाले हैं, जिससे Heavy और Solid Screens की Definition ही बदल जायेगी, जी हॉ आपका Newspapers internet से जुडा होगा और आपको दुनिया भर की news से Aware करायेगा, जिसे आप Easily fold कर कहीं भी किसी भी कोने में या अपनी कॉपी किताबों के बीच Easily से रखा जा सकेगा और यही नहीं यह Technology आपके Mobile phone and tablet or laptop, ipod में भी use की जायेगी जिससे आप Phone or table को आसानी से अपनी शर्ट की जेब में या अपने पर्स में फोल्ड करके रख सकते हो यहॉ कि आपका TV कैलैण्डर की तरह दीवार पर टंगा होगा, इस नई तकनीक की शुरूआत हो चुकी है हाल ही में सैमसंग ने लॉसवेगस शहर में अपनी नई Flexible Screen Technology को लॉच किया है, जो Youm Display or paper display के नाम में जाना जाएगा। यह इसको Display पूरी तरह से Touch Screen, किसी भी प्रकार से fold जा सकता है साथ ही यह बहुत ही हल्का होगा। जल्दी ही Samsung and Microsoft इस Technology को अपने Windows Phone में use करने वाली है। इसी तरह Paper Tablet पर शोध कार्य चल रहा है शायद 2014 के अन्त तक Paper Tablet आपके हाथों में होगा।
यह है पेपर टेबलेट का एक पूर्व वीडियो
एक और पेपर टेबलेट परिकल्पना
Samsung and Microsoft जल्द ही मार्केट में उतारेगी अपना पहला फैल्क्सीबल स्क्रीन फोन
paper tablet price, paper tablet information, paper tablet info in hindi, livescribe paper tablet, samsung paper tablet, paper tablet reviews, paper tablet stand, paper tablet wiki, tablet side effects, Flexible, Paper Tablet Prototype, Sony Reveals, Digital Paper, Tablet, information, knowledge, data, Graphics tablet, Revolutionary paper tablet, reveals future, paper thin flexible tablet computer