समय बचाने के लिए हाइबरनेट का उपयोग करें

Windows  में Power और Time बचाने के लिये कई आप्‍शन दिये गये होते हैं। जिसमें से एक है Hibernate। यह एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण कमाण्‍ड है। Hibernate का उपयोग तब और भी सार्थक होता है जब आपके लैपटॉप की बैटरी अचानक समाप्‍त हो जाये और आपको तुरंत ही Shutdown देना हो और आपको सेव करने का भी टाइम ना मिले। तो आप  Hibernate का उपयोग करें।
What is hibernate/हाइबरनेट क्‍या है –
Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्‍प्‍यूटर के अन्‍दर किये जा रहे
समस्‍त कार्य को बिना बन्‍द या समाप्‍त किये कम्‍प्‍यूटर को शटडाउन कर
सकते है, हाइबरनेट की स्थिति में आपका कम्‍प्‍यूटर पूरी तरह से बन्‍द हो
जाता है कि लेकिन जब आप दोबारा कम्‍प्‍यूटर को स्‍टार्ट करते हैं, तो वह
वहीं से प्रारम्‍भ होता है, जहॉ आपने उसे पूर्व में बन्‍द किया था। हाइबरनेट क्‍या है जानें
—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card