की-बोर्ड कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग, इसमें कई प्रकार की Key यानि बटन होते हैं, जो अलग-अलग प्रकार से काम करते हैं, फक्शन कीज, ऐरो कीज, होम कीज, न्यूमैरिक कीज आदि जिनको हम आम तौर पर यूज करते ही रहते हैं, लेकिन इसके अलावा भी एक और बटन यानि की हमारे की-बोर्ड पर होती है अौर वह है विण्डोज की, जिस प्रकार का इसका नाम है उसी प्रकार का इसका काम भी है, तो देर किस बात की आईये जानते है, शक्ति विण्डोज बटन की -
जिसके बिना टाइपिंग जैसे महत्वपूर्ण काम करना लगभग असंभव है भले ही टच स्क्रीन आ चुका है, लेकिन की-बोर्ड का स्थान लेने के लिये इंजीनियर्स को अभ्ाी और काम करना होगा, हम बात कर रहे है Windows Key की बहुत से यूजर्स को पता ही नहीं होता है कि असल में Windows Key होती कौन सी है तो सबसे पहले यही जानते हैं -
यह आपके की-बोर्ड के उल्टे हाथ यानि Left hand पर Ctrl और Alt बटन के बीच में सबसे नीचे वाली रॉ में होती है, इस पर विण्डोज का लोगो बना रहता है, इसलिये इसे Windows logo Key भी कहते हैं, इसके अलावा किसी-किसी की-बोर्ड में एक Windows Key और भी होती है और आपके सीधे हाथ यानि Right hand पर Ctrl और Alt बटन के बीच में होती है, यह तो पता चल गया कि यह होती कहॉ पर है, लेकिन यह काम क्या-क्या करती है, यह जानना अभी बाकी है तो आईये वह भी जान लेते हैं -
Windows logo key
केवल विण्डोज की को प्रेस करने के से आपको स्टार्ट मेन्यू खुल जाता है।
Windows logo key +Pause
Pause का बटन Print Scrn और Scroll Lock के बराबर होता है, इसको Windows logo Key के दबाने पर अापके कम्प्यूटर की System Properties ओपन हो जाती है।
Windows logo key +M
मिनीमाइस करने के लिये अगर आप माउस का यूज करते हैं तो एक बार इस कमाण्ड को यूज करके देखिये यह बहुत कारगर है। यह अापके सभी एक्टिव विण्डोज को मिनीमाइज कर देती है।
Windows logo key +Shift+M
Minimized windows को Restore करने के लिये अाप इस कमाण्ड का यूज कीजिये आप माउस का यूज भूल जायेगें।
Windows logo key +Up Arrow
ओपन सभ्ाी एप्लीकेशन को मैक्समाइज करने के लिये आप इस कमाण्ड का प्रयोग करें।
Windows logo key +E
जी हॉ माय कम्प्यूटर जिसका प्रयोग आप अधिकतर करते है, अपने म्यूजिक, फोटो अौर वीडियो फाइल्स को ख्ाोलने के लिये, Windows logo Key के साथ केवल E प्रेस करने से My Computer ओपन हो जाता है।
Windows logo key +F
जैसे फाइल में कुछ खोजने के लिये अाप Ctrl+F का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार अगर कम्प्यूटर में कुछ खोजना हो तो अाप Windows logo Key के साथ F का प्रयोग कीजिये, विण्डोज 7 का सर्च बहुत ही पावरफुल है।
Windows logo key +L
सिर्फ एक बटन में कम्प्यूटर की कीजिये लॉक या यूजर को कीजिये स्विच, यह बहुत ही जबरदस्त कमाण्ड है, Windows logo Key के साथ केवल L प्रेस कीजिये। यह कमाण्ड तक ज्यादा यूजफुल है जब अापके कम्प्यूटर में एक से अध्ािक यूजर हैं अौर आप उन पर पासवर्ड प्रयोग करते हैंं।
Windows logo key +R
Run dialog box को ओपन करने के लिये यह कमाण्ड प्रयोग में लाईये, नहीं तो Run dialog box को अोपन करने के लिये यह स्टैप फॉलो कीजिये - Start - All Programs - Accessories -Run.
Windows logo key+number
यह कमाण्ड भी बडी मजेदार है, आपने विण्डोज 7 के टास्कबार में कुछ प्रोग्राम और एप्लीकेशन को अपनी सुविधा अनुसार जरूर पिन कर रखा होगा, लेकिन आप उनको माउस से डबल क्लिक करने ओपन करते हैं, अब नहीं केवल Windows logo Key के साथ कोई भी नम्बर-की प्रेस कीजिये लेकिन जो आपके टाइपिंग कीपैड के ऊपर हैं, वह वाली, ना कि न्यूमैरिल की-पैड वाली, इससे आपके टास्कबार में जो प्रोग्राम जिस नम्बर पर पिन होगा, वह वाली नम्बर प्रेस करने पर ओपन हो जायेगा।
How to Use the Most Important Keyboard Shortcuts in Windows 7-8, Computer keyboard shortcut keys, Keyboard shortcuts, useful Keyboard Shortcuts for Windows 7, Table of keyboard shortcuts
How to Use the Most Important Keyboard Shortcuts in Windows 7-8, Computer keyboard shortcut keys, Keyboard shortcuts, useful Keyboard Shortcuts for Windows 7, Table of keyboard shortcuts
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook