password reset disk तैयार करने के लिये आपको पैनड्राइव की आवश्यकता पडेगी, आप कोई भी पेनड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद आप पेनड्राइव को अपने कम्प्यूटर में लगाइये, अब Contorl Panel को open कीजिये और user account को सलैक्ट कीजिये , user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा, इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा, उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी।
password reset disk को कैसे प्रयोग करें –
जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset disk यानी उसी पेनडड्राइव को अपने Computer में लगाइयें, password विण्डो में एक बार कोई भी गलत password डालिये, तुरंत आपको password विण्डो के नीचे reset password को आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, और नया पासवर्ड बना दीजिये। यह आप्शन बहुत ही UseFull है।
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं