How to Create password reset disk अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो ……..

अक्‍सर ऐसा होता है कि हम अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड भूल जाते हैं, जिस कारण उसे लॉगइन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है,  और एक ही इलाज बाकी रह जाता है, कम्‍प्‍यूटर को फारमेट करना, लेकिन अगर आप पहले ही अपने कम्‍प्‍यूटर के लिये password reset disk तैयार कर लें तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो सकता है, आइये जानते हैं कैसे –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


password reset disk तैयार करने के लिये आपको पैनड्राइव की आवश्‍यकता पडेगी, आप कोई भी पेनड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद आप पेनड्राइव को अपने कम्‍प्‍यूटर में लगाइये, अब Contorl Panel को open कीजिये और user account को सलैक्‍ट कीजिये , user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा, इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा, उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी।

password reset disk को कैसे प्रयोग करें –

जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset disk यानी उसी पेनडड्राइव को अपने Computer में लगाइयें, password विण्‍डो में एक बार कोई भी गलत password डालिये, तुरंत आपको password विण्‍डो के नीचे reset  password को आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, और नया पासवर्ड बना दीजिये। यह आप्‍शन बहुत ही UseFull है।

अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card