How to Fix Reliance Jio 4G SIM Overheating and Battery Drain Problems – क्‍या रिलायंस जिओ 4जी आपकेे फोन की बैटरी चूस रहा है

अभी हाल ही में रिलायंस जियो 4 जी (Reliance Jio 4G ) की योजना के तहत लोगों को रिलायंस जियो सिम फ्री में बाटें गये हैं जिसमें यूजर को प्रतिदिन 4 जी डाटा और ढेर सारी सर्विस मुफ्त में दी गई हैं जिससे लाखों यूजर्स ने अपनेे मोबाइल में रिलायंस जियो 4 जी (Reliance Jio 4G) इंस्टॉल की है लेकिन रिलाइंंस जीयो सिम इस्‍तेमाल कर रहेे यूजर्स के सामने सबसे बडी परेशानी आ रही है कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी (phone battery)  बहुत जल्‍दी ही खत्‍म हो रही है अगर आपके साथ भी यही समस्‍या है तो इन तरीकों का इस्‍तेमाल करें-

क्‍या रिलायंस जिओ 4जी आपकेे फोन की बैटरी चूस रहा है – How to Fix Reliance Jio 4G SIM Overheating and Battery Drain Problems

  1. सबसे पहले यह चैक करें कि आपके एरिया में रिलाइंस जीयो 4 जीओ नेटर्वक कैसे हैं असल में कमजोर नेटवर्क होने की स्थिति में भी फोन ज्‍यादा बैटरी की खपत ज्‍यादा करता है और जल्‍दी ही बैटरी डाउन हो जाती है अगर आपकेे ऐरिया में कमजोर नेटवर्क है और आप घर पर जीयो की फ्री सर्विस का अानंंद लेना चाहते हैं तो आप  
  2. जियोफाई पोर्टेबल वाई-फाई राउटर का इस्‍तेमाल करें, यह पोर्टेबल वाईफाई होटस्पॉट जियो 4जी प्रिव्यू ऑफर के साथ मिलता है। इससे यह फायदा होगा कि आपके फोन में इन्‍टरनेेट भी चलता रहेगा और जीयो के नेटवर्क तलाशने का काम आपका जियोफाई पोर्टेबल वाई-फाई राउटर करेगा 
  3. रिलायंस जिओ 4जी सिम खरीदने के लिए आपने अपने फोन में माइ जीयाेे एप डाउनलोड तो की होगी जिसमें माइ जीयो के साथ साथ जीयो टीवी जियो सिनेमा और कई सारी बहुत एप भी हैं जो आपके फोन के बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और आपके फोन की अनावश्‍यक बैटरी का इस्‍तेमाल करती रहती हैं बेहतर होगा आप माइ जीयाेे की उन एपस को अनइंस्टॉल कर दें जिनकी आपको जरूरत नहींं हैं अगर आप चाहें तो माइ जीयो एप को भी अनइंस्‍टॉल कर सकते हैं इसके आपके जीयो सिम पर कोई फर्क नही पडेगा और साथ ही आपके फोन का स्‍टोरेज भी  बढ जायेगा  
  4. अगर आप अपने फोन काेे हमेशा वाई फाई हॉटस्‍पॉट बनाके रखते हैं तो भी यह ज्‍यादा बैटरी का इस्‍तेमाल करेगा इसलियेे जब जरूरत हो तभी मोबाइल हॉटस्‍पॉट को ऑन करें अन्‍यथा उसे बन्‍द रखें 
  5. इसके अलावा आप फोन की ब्राइटनेस को कम रखकर, जीपीएस लोकशन को ऑफ रखकर भी आपने फाेेन की बैटरी को बचा सकते हैं ।
Tag – How to Fix Reliance Jio 4G SIM Overheating and Battery Drain, 4G is More Power Hogger, Learn Battery Management, jio sim battery drain, jio battery saver, tips and tricks to save your Android smartphone battery

Leave a Comment

Close Subscribe Card