USB क्या है और इसके कितने प्रकार हैं What Is USB And How Many Types Are There In Hindi

आप सभी USB के बारे में तो जरूर ही जानते होंगे आज सबसे ज्यादा उपयोग इसी का किया जाता है किन्तु यह क्या है, कैसे काम करता है USB 1.0, 2.0 एवं USB टाइप A, B और C ये सब क्या हैं बहुत लोगों को नहीं पता होता है और सभी के मन में बहुत सारे Confusion भी रहते हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की “USB क्या है और इसके कितने प्रकार हैं What Is USB And How Many Types Are There In Hindi” एवं इसका क्या इतिहास है तो USB के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको बहुत सारी चीजें सीखने और जानने को मिलेंगी |






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यह भी पढ़ें – क्‍या है ओटीजी केबल

USB क्या है

यूएसबी क्या है What is USB

यूएसबी का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) होता है यह एक उद्योग मानक है जो कंप्यूटर एवं लैपटॉप के बाहरी उपकरण जैसे माउस, कीबोर्ड, हार्ड ड्राइव, पेनड्राइव इत्यादि सभी के साथ कम्यूनिकेट का काम करता है जिसके द्वारा डेटा ट्रांसफर और पावर सप्लाई की जाती है यह यूजर्स के लिए सबसे सरल और आसान तरीका है डेटा का आदान – प्रदान करने और पावर सप्लाई के लिए |

यह एक ऐसी डिवाइस है जो एक होस्ट के द्वारा अन्य कई यूएसबी पोर्ट्स होते हैं जिससे आप एक साथ बहुत सारे काम यूएसबी के द्वारा कर सकते हैं तो समझते हैं की यूएसबी पोर्ट्स किसे कहते हैं, एक ऐसी जगह जहां यूएसबी को इन्सर्ट किया जाता है |

उदाहरण के लिए जब आप अपने मोबाइल को चार्जिंग के लिए जिस जगह में केबल को इन्सर्ट करते हैं उसे ही यूएसबी पोर्ट कहा जाता है एक डिवाइस में एक या एक से अधिक यूएसबी पोर्ट्स होते हैं जैसे लैपटॉप में चार से पांच या इससे भी अधिक यूएसबी पोर्ट्स होते हैं जिससे आप एक साथ बहुत सारे बाहरी डिवाइस को कनेक्ट करके काम कर सकते हैं |

यूएसबी का इतिहास History Of USB

यूएसबी को सबसे पहले 1996 में लॉन्च किया गया था जिसे सात कंपनियों ने मिलकर यूएसबी का निर्माण किया जैसे Microsoft, IBM, Intel, Dec, Nortal, Nec और Compaq कंपनियां यूएसबी का पहला संस्करण यानी वर्जन इंटेल कंपनी की एक टीम में शामिल अजय भट्ट ने किया था उसके बाद धीरे – धीरे इसके और वर्जन्स लॉन्च होते गए जैसे – जैसे इंटरनेट की क्षमता और यूजर्स के काम करने की क्षमता बढ़ती गयी कंपनियां भी यूएसबी के अन्य वर्जन्स लॉन्च करती गई वो भी स्पीड के साथ जिससे तेजी से डेटा ट्रांसफर और बिजली ट्रांसफर हो सके |

यूएसबी के प्रकार Types Of USB 

यूएसबी के निम्न प्रकार हैं जो इस प्रकार है:-

  1. यूएसबी टाइप A (USB Type-A)
  2. यूएसबी टाइप B (USB Type-B)
  3. मिनी-यूएसबी      (Mini-USB)
  4. माइक्रो-यूएसबी   (Micro-USB)
  5. यूएसबी टाइप C  (USB Type-C)

1. यूएसबी टाइप A (USB Type-A)  किसे कहते हैं

यूएसबी टाइप A पोर्ट का आकार फ्लैट और आयताकार जैसी होती है यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला कनेक्टर है इसका उपयोग ज्यादातर किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप डिवाइस, वीडियो गेम कंसोल, डीवीआर, डीवीडी इत्यादि में किया जाता है इसका उपयोग छोटे उपकरणों के लिए जाता है जिन्हें केबल की आवश्यकता नहीं होती है |

2.  यूएसबी टाइप B ((USB Type-B) किसे कहते हैं

यूएसबी टाइप B पोर्ट चौकोर आकार की होती है यह आमतौर पर या तो एक बड़ा वर्ग फैलाव या शीर्ष पर एक मामूली गोलाई जैसी होती है इसका उपयोग ज्यादातर प्रिंटर, स्कैनर या बाहरी हार्ड ड्राइव और अन्य एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस को कंप्यूटर एवं लैपटॉप से जोड़ने के लिए किया जाता है।

3.  मिनी-यूएसबी (Mini-USB) किसे कहते हैं

मिनी यूएसबी दो प्रकार की होती है A और B कनेक्टर जो काफी छोटा कनेक्शन है इसका उपयोग MP3 प्लेयर, कैमरा, मोबाइल फोन इत्यादि में किया जाता है इस यूएसबी पोर्ट के अंदर चार पिन और पांच पिन होती है |

4. माइक्रो-यूएसबी (Micro-USB) किसे कहते हैं

माइक्रो यूएसबी सबसे आम पोर्ट हुआ करता था आज भी कई पुराने मॉडलों में पाया जाता है इसका उपयोग आमतौर पर टैबलेट, गेम कंट्रोलर और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों में किया जाता है |

5. यूएसबी टाइप C (USB Type-C) किसे कहते हैं

यूएसबी टाइप C एक नई तकनीक है अब के जितने भी स्मार्टफोन या आने वाले स्मार्टफोनों में टाइप C पोर्ट ही उपयोग होगी यह केबल उच्च गति डेटा ट्रांसफर और शक्ति प्रवाह के लिए बनाया गया है यानी की इससे फोन अधिक तेजी से चार्ज की जा सकती है और डेटा भी तेजी से ट्रांसफर की जा सकती है इसे रिवर्सिबल पोर्ट भी कहते हैं यानी की इसे किसी भी तरफ से कनेक्ट किया जा सकता है |

यूएसबी के कितने संस्करण हैं How Many Versions Of USB Are There

यूएसबी के अब तक बहुत सारे वर्जन्स आ चुके हैं तो आइये इसे एक-एक करके विस्तारपूर्वक समझते हैं:-

1. USB 1.0

यूएसबी 1.0 1996 में जनवरी में लॉन्च किया गया था जिसकी डेटा स्पीड लगभग  1.5 Mbps (मेगाबिट पर सेकंड) थी जो बहुत ही कम गति थी किन्तु यह उस समय के अनुसार इसकी डेटा स्पीड ठीक थी |

2. USB 2.0

यूएसबी 2.0 को 2001 में लॉन्च किया गया था और इसकी डेटा स्पीड की गति लगभग 480 Mbps है और इसे USB 1.0 की तुलना में कई गुणा सुधार किया गया |

3. USB 3.0

यूएसबी 3.0 वर्जन 2010-11 में लॉन्च किया गया था और इसकी गति 5 Gbits (गीगाबिट पर सेकंड) है जो सबसे तेज डेटा ट्रांसफर, उच्च शक्ति उत्पादन और कम बिजली की खपत करती है |

4. USB 3.1

यूएसबी 3.0 को 2013 में अपडेट किया गया जिसे पश्चात् इसे 3.1 कहा गया इसे मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया Gen 1 और Gen 2 | Gen 1 की गति 5 Gbit/s है और Gen 2 जो की सुपर स्पीड है एवं इसकी अधिकतम गति 10 Gbit/s है |

5. USB 3.2

यूएसबी 3.2 को 2017 में लॉन्च किया गया था जो अधिकतम स्पीड 20 Gbits के साथ मार्केट में आया |

6. USB 4

यूएसबी 4 वर्जन को 2019 में लॉन्च किया गया था यह सबसे लेटेस्ट वर्जन है जो पिछले वर्जन का भी समर्थन करता है इसकी अधिकतम गति  40 Gbit/s है जो अभी तक का सबसे फास्ट वर्जन है इसका उपयोग बाहरी SSD का उपयोग करके फाइलों को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है जो PCIe या USB प्रोटोकॉल पर काम कर सकता है। यूएसबी 4 कुछ का समर्थन करता है |

यूएसबी पोर्ट में कलर कोडिंग के बारे में जानें Learn about color coding in USB ports

आपने यूएसबी पोर्ट में अलग – अलग रंगों को देखा होगा एवं उन रंगों का क्या अर्थ है इसे विस्तारपूर्वक समझेंगे:-

  • सफेद (White) – इस रंग के यूएसबी पोर्ट का अर्थ है इसमें मुख्य रूप से यूएसबी वर्जन 1.0 के साथ यूएसबी टाइप A या यूएसबी टाइप B या माइक्रो यूएसबी A को इंगित करता है |
  • काला (Black) – इस रंग  के यूएसबी पोर्ट का अर्थ है की इसमें मुख्य रूप से यूएसबी 2.0 के साथ यूएसबी टाइप A, B या माइक्रो यूएसबी B को इंगित करता है |
  • नीला (Blue) – इस रंग के यूएसबी पोर्ट का अर्थ है की यह यूएसबी 3.0 वर्जन के साथ यूएसबी टाइप A या B को इंगित करता है |
  • लाल (Red) – इस रंग के यूएसबी पोर्ट का अर्थ है की यह स्लीप-एंड-चार्ज यूएसबी A वर्जन 3.1 Gen2 और 3.2 को इंगित करता है यह आमतौर पर एक चालू पोर्ट है |
  • पीला (Yellow) – इस रंग के यूएसबी पोर्ट का अर्थ है की स्लीप-एंड-चार्ज यूएसबी A और वर्जन 2.0 या 3.0 के साथ उच्च शक्ति को इंगित करता है |
  • ऑरेंज (Orange) – यह रंग स्लीप-एंड-चार्ज यूएसबी A भी है लेकिन यूएसबी 3.0 वर्जन के लिए यह कभी – कभी केवल केबल चार्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है |

यूएसबी तकनीक का भविष्य क्या है What Is The Future Of USB Technology

यूएसबी टाइप C तकनीक का उपयोग आने वाले समय में लगभग सभी डिवाइस में किया जायेगा क्योंकि यह सबसे फास्ट तकनीक में से एक है फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्टेड डिवाइस में टाइप C का ही प्रयोग किया जायेगा जिससे मोबाइल चार्ज करने और डेटा को ट्रांसफर करने की गति काफी तेज हो जाएगी और लोग अपना काम अत्यधिक तेजी से कर पाएंगे क्योंकि आज सभी अधिक से अधिक अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं एवं सारे काम मोबाइल के जरिये ही की जाती है जिससे बैटरी को फास्ट चार्ज करने की जरुरत है और आने वाले समय में यूएसबी के और वर्जन्स भी आ सकते हैं |

यह भी पढ़ें – यू.एस.बी 2.0 और यू.एस.बी 3.0 में क्‍या अंतर हैं

यूएसबी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On USB

Q1. क्या माइक्रो यूएसबी टाइप सी के समान है?

 

Ans – नहीं, यह दोनों एकदम अलग है माइक्रो यूएसबी की तुलना में टाइप C अत्यधिक तेजी से डेटा ट्रांसफर और स्मार्टफोन चार्ज कर सकती है यह फोन को 18 वाट और लैपटॉप को 100 वाट पर तेजी से चार्ज कर सकती है, माइक्रो यूएसबी पावर केवल इनपुट कर सकती है जबकि टाइप C पावर आउटपुट और इनपुट दोनों कर सकती है | 

 

Q2. हम USB का उपयोग क्यों करते हैं?

 

Ans – यूएसबी को मुख्य रूप से कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ संचार करने और बिजली की आपूर्ति के लिए बाहरी उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है | एक लैपटॉप या कंप्यूटर में बहुत सारे यूएसबी पोर्ट्स होते हैं जिससे आप एक साथ कई बाहरी उपकरणों को कनेक्ट करके इसका उपयोग कर सकते हैं |

आपने क्या सीखा What Have You Learned

इस आर्टिकल में अपने सीखा की यूएसबी क्या है, इसके कितने प्रकार हैं, इसके कितने वर्जन्स आ चुके हैं अतः यूएसबी टाइप C आने वाले समय में लगभग सभी डिवाइस में उपयोग की जा सकती है इसे फास्ट टेक्नोलॉजी के तौर पर जाना जाता है जो अधिक स्पीड क्षमता से डेटा और बिजली ट्रांसफर के लिए बनाया गया है |

मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ इस लेख में सीखने को मिली होंगी |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि यूएसबी के बारे में सभी को पूर्ण जानकारी मिल सके अतः इस आर्टिकल से जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |

Leave a Comment

Close Subscribe Card