रात में करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल – Using Your Smartphone At Night

अगर आप रात में बहुत सेे लोग हैं तो रात में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करते हैं, रात में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल सही है या गलत आईये जानते की कोशिश करते हैं – रात में करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल – Using Your Smartphone At Night

रात में करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल – Using Your Smartphone At Night

काफी सारे यूजर्स रात (night) में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ऑखाें पर काफी बुरा प्रभाव पडता हैं, अगर आप कम रोशनी वाले कमरे (Low-lit room) में या कमरे की लाइट बन्‍द कर स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी ऑखों के काफी नुकसानदायक हो सकता है, कम्‍प्‍यूटर के नेगेटिव प्रभावों (negative effects of computer) से बचने के लिये हम पहले ही आपको कम्‍प्‍यूटर योगा के बारे में बता चुके हैं। कंप्‍यूटर के लिये रात में काम करने केे टिप्‍स बता चुुके हैं आईये जानते हैं स्मार्टफोन को रात में इस्तेमाल करने के टिप्‍स – 
  1. फोन का ब्राइटनेस लेवल न्यूनतम सीमा पर रखिये। 
  2. Screen Filter और Night Mode जैसे एप्‍लीकेशन को इंस्‍टॉल कीजिये यह आपको रात में काम करने पर आंखों पर पडने वाले बुरे प्रभावों से बचाने में मदद करेगें। 
  3. जरूरत पडने पर ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल रात में करें
  4. अगर रात में जरूरत हो तो कमरे की लाइट भी जला दें या तेज लाइट परेशान करे तो डिम लाइट या टेबल लैम्‍प का इस्‍तेमाल करें 
  5. एक आंख से स्मार्ट फोन का कभी न करें, अगर आप अंधेरे में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दोनों आंखो का इस्तेमाल करें।
Tag – is using your phone at night bad for your eyes, using phone before sleeping, how to stop using your phone at night, using phone in bed bad for eyes, reading on a screen before bed might be killing you, how long before bed should you turn off electronics, effects of using phone in the dark, sleeping with cell phone near head

Leave a Comment

Close Subscribe Card