क्‍या है ओटीजी केबल – What is OTG Cable

ओटीजी केबल (OTG Cable) बड़े है काम की चीज है, ओटीजी केबल (OTG Cable) एन्ड्रायड मोबाईल को एक पावरफुल डिवाइस में कन्‍वर्ट कर देता है, ओटीजी केबल (OTG Cable) से आप कई प्रकार के अलग-अलग डिवाइस अपने फोन के साथ कनेक्‍ट कर सकते हो तो आईये जानते हैं क्‍या है ओटीजी केबल- Kya Hai OTG Cable –

क्‍या है ओटीजी केबल- Kya Hai OTG Cable

USB OTG का पूरा नाम यानि Full Form है On The Go अगर OTG Compatible Device है यानि ऐसी डिवाइस है जो OTG सपोर्ट करता है. तो उसे आप OTG केबल की मदद से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं आईये जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी डिवाइस है जिन्‍हें आप OTG केबल से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं –

पेनड्राइव (Pendrive) यहां से खरीदें – 👈

पेनड्राइव (Pendrive) को आप बडी आसानी से अपने फोन से साथ OTG cable के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं, पेनड्राइव स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट होते ही Android File Explorer खुल जायेगा और आप अपनी फाइलों को एक्‍सेस कर पायेगें

यूएसबी माउस (USB Mouse) यहां से खरीदें – 👈

यूएसबी माउस (Usb Mouse) उस स्थिति में ज्‍यादा काम आता है जब आपके फोन का टच काम नहीं कर रहा तो अाप बडी आसानी से अपने फोन को चला सकते हैं, माउस को स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट करते ही फोन की स्‍क्रीन पर आपको माउस का कर्सर दिखाई देने लग जायेगा और यह किसी कंप्‍यूटर की तरह ही काम करने लगेगा 

यूएसबी फैन (USB Fan) यहां से खरीदें – 👈

गर्मी के मौसम में यूएसबी फैन (USB Fan) बडे काम का साबित हो सकता है, अब इसे OTG cable की मदद से फोन से कनेक्‍ट कीजिये और हवा लीजिये

कार्ड रीडर (Card Reader) यहां से खरीदें – 👈

अलग-अलग प्रकार के कार्ड फुल, मिनी और माइक्रो SD कार्ड को रीड करने के लिये कार्ड रीडर (Card Reader) से बेहतर ऑप्‍शन और कोई हो नहीं सकता है, इससे आप आसानी से दो या तीन मैमोरी कार्ड को अपने फोन के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं

यूएसबी गेम पैड (Usb Gamepad) यहां से खरीदें – 👈

वीडियो गेम के शौकीन के लिए के लिये यूएसबी गेम पैड (Usb Gamepad) किसी वरदान से कम नहीं है, आप यूएसबी गेम पैड (Usb Gamepad) को अपने फोन से कनेक्‍ट कीजिये और वीडियो गेम खेलने का अनुभव प्राप्‍त कीजिये 

यूएसबी साउंड कार्ड (USB Sound Card)  यहां से खरीदें – 👈

वैसे ज्‍यादातर लोग कंप्‍यूटर में इसका इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन आप दो स्थितियों में मोबाइल में यूएसबी साउण्‍ड कार्ड को इस्‍तेमाल कर सकते हैं पहली अगर आपका 2.5 mm jack खराब हो गया हो या आपको अलग से High Quality Microphone अपने फोन के साथ जोडना हो

यूएसबी लाइट (Usb Light)  यहां से खरीदें – 👈

यूएसबी लाइट (Usb Light) एक अच्‍छा गैजेट है, अधिकतर लोग इसे लैपटॉप के साथ इस्‍तेमाल करते हैंं, लेकिन OTG cable में यूएसबी लाइट (Usb Light) का अच्‍छा इस्‍तेमाल किया जा सकता है अंधेरे में इसका कोई जोड नहीं 
Tag – Top USES of OTG Cable, otg kya hai, What is USB OTG Cable, What is USB OTG Cable (On-The-Go)

Leave a Comment

Close Subscribe Card