क्‍या आप जानते हैं One Time Password या OTP क्‍या होता है और अक्‍सर ऐसा क्‍यों कहा जाता है कि आप कभी OTP किसी के साथ शेयर न करें वो हम आज इस पोस्‍ट में जानेंगे, आज के समय में सभी बिजनेस ऑनलाइन होते जा रहे हैं इसलिए आप भी अपने सभी काम घर बैठकर ही करना चाहते हैं जैसे बिजली का बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज करना, बैकिंग के सारे काम इत्‍यादि ऐसे में सभी सर्विस प्रोवाइडर की जिम्‍मेदारी बन जाती है कि वो अपने Customer के पर्सनल डेटा और अकाउंट की सिक्‍योरिटी को पूरी तरह से सुरखित रखें इसी सर्विस को अच्‍छी तरह से निभाने के लिए OTP SMS की शुरूआत की गई थी

आज आप जब भी मोबाइल फोन या कंप्‍यूटर पर ऑनलाइन पेमेंट का इस्‍तेमाल करते हैं या फिर आप किसी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, What's App इत्‍यादि पर Login करते हैं तो आपके Registered मोबाइल नंबर पर Verification के लिए कोड‍ भेजा जाता है इसी कोड को OTP (One Time Password) के नाम से जाना जाता है इस पोस्‍ट में मैं आपको बताउंगा कि ओटीपी एसएमएस क्‍या है और इसका इस्‍तेमाल कहां होता है ओटीपी एसएमएस क्‍या है What is OTP SMS in Hindi

OTP मैसेज क्‍या है

ओटीपी एसएमएस क्‍या है What is OTP SMS in Hindi

ओटीपी क्‍या है What is OTP

ओटीपी का मतलब One Time Password होता है जिसे One Time Pin के नाम से भी जाना जाता है यह किसी कंप्‍यूटर या डिजिटल डिवाइस के लिए वो पासवर्ड होता है जिसे केवल एक ही बार इस्‍तेमाल किया जा सकता है, OTP 4 या 6 अंक का एक सिक्‍योरिटी कोड होता है जो आपके Registered मोबाइल नंबर पर SMS के रूप में भेजा जाता है

अगर आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उस ट्राजेक्‍शन को पूरा करने के लिए आपको Registered Mobile Number पर एक SMS आता है जिसे OTP (One Time Password) कहा जाता है जिसे वहां भरने के बाद ही पेमेंट होती है आपने अक्‍सर पेमेंट करते समय नोट किया होगा कि बिना OTP डालें आपकी पेमेंट पूरी नहीं हो सकती है अगर आप OTP को गलत डाल देते हैं तो भी आपकी पेमेंट नहीं होती है

इसके अलावा अगर आप किसी वेबसाइट जैसे Google Pay, Phone Pay इत्‍यादि पर Login करते हैं तो भी आपके Registered Mobile Number पर OTP आता है जिसे Fill करने के बाद ही आप Login कर पाते हैं, OTP को केवल एक ही बार इस्‍तेमाल किया जाता है

ओटीपी कैसे जनरेट होता है How OTP Generated

OTP को जनरेट करने के लिए Algorithms का उपयोग किया जाता है इसमें दो इनपुट का उपयोग होता है पहला Seed और दूसरी Static Value होती है जो कभी बदलती नहीं है यह उस वक्‍त जनरेट होती है जिस वक्‍त नया अकाउंट बनाया जाता है इसके अलावा Moving Factor बदलती है इसलिए हमें हर बार एक नया OTP मिलता है
  1. इसमें Authenticator सर्वर और Client के बीच time-synchronization के आधार पर OTP Short Period के लिए Valid होता है
  2. Mathematical Algorithm के आधार पर नया पासवर्ड जनरेट किया जाता है 

ओटीपी क्‍यों इस्‍तेमाल किया जाता है Why OTP Has Been Used

ओटीपी पासवर्ड आम पासवर्ड से ज्‍यादा सिक्‍योर होता है Normal Password खुद यूजर के द्वारा अपने अकाउंट को सिक्‍योर करने के लिए बनाया जाता है Normal Password को कोई भी हैकर कुछ ही देर में ब्रेक कर सकता है इसलिए सभी ऑनलाइन सर्विस कंपनियां OTP पासवर्ड का इस्‍तेमाल करती है जिससे आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है

यह OTP आपको सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी के द्वारा या तो OTP Message के माध्‍यम से या फिर Voice Call से या फिर आपके मेल पर सेड किया जाता है जिससे कंपनी को यह Clear हो जाता है कि यूजर एक Authorized User है इससे यूजर के अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं

ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें Do Not Share OTP With Anyone

अक्‍सर आपके पास मैसेज आता होगा कि आप अपने Don't Share Your OTP  With Anyone इसका यहीं मतलब होता है कि आप अपने ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें ओटीपी आमतौर पर Two Step Authentication के रूप में काम करता है जो ऑनलाइन ट्राजेक्‍शन के जरिए आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने को रोकने में अहम रोल निभाता है अगर आपका डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है और अगर कोई उससे ऑनलाइन ट्राजेक्‍शन करने की कोशिश करता है तो उसे OTP की आवश्‍यकता होगी और OTP हमेंशा आपके Registered Mobile Number पर ही आता है ऐसे में हो सकता है कि कोई व्‍यक्ति आपसे OTP पूछे पर आप ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें

आशा है मेरे द्वारा जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger