कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस (Computer Science) क्या है यह प्रश्न उन सभी विद्यार्थी के मन में आता है जो इसे सीखने की इच्छा रखते हैं इस पोस्ट में हम कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस (Computer Science) के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं कि कंप्यूटर विज्ञान क्या है और क्या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में करियर बनाया जा सकता है तो आईये जानते हैं कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर साइंस क्या है – Computer Science in Hindi
कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर साइंस क्या है – Computer Science in Hindi
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) या कहें तो कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर के दो अलग-अलग हिस्सों के बारे में विस्तार से जानकारी लेना होता है जैसा कि आप जानते हैं कंप्यूटर दो भागों से मिलकर बना होता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर यही दो क्षेत्र हैं जो आपको जिसमें आपको जानकारी लेनी होती है और बाद में आप कंप्यूटर साइंटिस्ट या कंप्यूटर वैज्ञानिक बन सकते हैं जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग और हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिये अलग-अलग कोर्स होते हैं कंप्यूटर वैज्ञानिकों और कंप्यूटर इंजीनियर के लिए नौकरी की संभावनाएं बहुत हैं –
अब यह कंप्यूटर के क्षेत्र कौन कौन से होते हैं यह जान लेते हैं –
- कम्प्यूटर अभियान्त्रिकी (Computer Engineering)
- सॉफ्टवेयर अभियान्त्रिकी (Software engineering)
कम्प्यूटर अभियान्त्रिकी (Computer Engineering)
जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर दो भागों से मिलकर बना होता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तो जिस कंप्यूटर विज्ञान में आपको कंप्यूटर के रिसर्च डिज़ाइन और टेस्टिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त होती है उस कंप्यूटर विज्ञान को हम कंप्यूटर अभियंत्रिकी कहते हैं इसमें सभी हार्डवेयर, साफ्टवेयर एवं प्रचालन तंत्र की डिजाइन, रचना, निर्माण, परीक्षण, रखरखाव आदि का अध्ययन किया जाता है। इसे सीखने के बाद या इससे संबंधित कोर्स करने के बाद आप एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कहलाते हैं कंप्यूटर हार्डवेयर में निम्न लिखित विषय आते हैं-
- सेंट्रल प्रोसेसिंग ( Central Processing Unit )
- मॉनिटर ( Monitor )
- माउस ( Mouse )
- कीबोर्ड ( Keyboard )
- हार्डडिस्क (Hard disk)
- कंप्यूटर मैमोरी ( Computer Memory )
- प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory )
- सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory )
- रजिस्टर मेमोरी ( Register Memory )
- कैश मेमोरी ( Cache Memory )
- आउटपुट डिवाइस (Output Device)
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware structure)
- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)
- सीपीयू के अन्दरूनी भाग (Parts of CPU and their Functions)
- बायोस ( Bios )
- कंप्यूटर बूटिंग ( Computer Booting )
- प्रिटंर ( Printer )
- प्रोग्रामिंग भाषा क्या है (What is programming Language)
- प्रोग्रामिंग भाषा के प्रकार (Types Of Programming Language)
- उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming Language)
- मशीनी भाषा ( Machine Language )
- असेम्बली भाषा ( Assembly Language )
- असेम्बलर ( Assembler )
- कम्पाइलर ( Compiler )
- इंटरप्रेटर ( Interpreter )
- कम्पाइलर और इंटरप्रेटर में अंतर ( Difference Between Interpreter and Compiler )
- प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक ( Programming Language Translator )
- लिंकर और लोडर ( linker and loader )
- बाइनरी नंबर सिस्टम (Binary Number System)
- फ्लोचार्ट ( Flowchart )
- एल्गोरिदम ( Algorithm)
- नेमोनिक कोड ( Mnemonic code )
- इंटरनेट का इतिहास ( Internet history )
सॉफ्टवेयर अभियान्त्रिकी (Software engineering)
कंप्यूटर केवल हार्डवेयर से ही नहीं चल सकता इसे चलाने के लिए एक प्रचालन तंत्र यानी ऑपरेटिंग सिस्टम की भी आवश्यकता होती है जिसे हम सिस्टम सॉफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर भी कहते हैं इन सभी विषयों का अध्ययन कंप्यूटर विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है उसे सॉफ्टवेयर अभियंत्रिकी कहते हैं-
- कंप्यूटर का परिचय (Computer introduction)
- कंप्यूटर का इतिहास (history of computer)
- कंप्यूटर की विशेषता (Computer specialties)
- कंप्यूटर की सीमाएं (Computer Limitations)
- कंप्यूटर की संरचना (Computer structure)
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware architecture)
- कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)
- कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Computer Applications)
- कार्य पद्धति आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer classification based on work method)
- आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार (Types of computers based on size)
- कम्प्यूटर के लाभ और हानि (Computer Benefits and Loss)
- सॉफ्टवेयर ( Software )
- सॉफ्टवेयर के प्रकार – (Types of Computer Software)
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है (What is system software)
- सूचना व डाटा की परिभाषा (Definition of information and data)
- डाटा प्रोसेसिंग के कॉन्सेप्ट
- जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय – Introduction of GUI-based Operating Systems
- ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य – Work of Operating System in Hindi
- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार – Types of Operating System
कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बनने के लिए कोर्स
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Diploma in Computer Science and Technology)
- मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Master of Engineering in Computer Science and Engineering)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Diploma in Computer Science and Engineering)
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर नेटवर्किंग (Post Graduate Diploma in Computer Networking)
- बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering in Computer Science and Engineering)
- बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering in Computer Engineering)
- मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Master of Engineering in Computer Engineering)
Tag – computer science in hindi, computer engineering information in hindi, what is computer engineering called in hindi, what is computer science engineering called in hindi, bsc computer science kya hai in hindi, computer science engineering kya hota hai, computer science and engineering in hindi, computer science hindi