नेमोनिक कोड क्‍या होते हैं – What is Mnemonic code in Hindi

नेमोनिक कोड (Mnemonic code) का प्रयोग असेम्बली भाषा (Assembly Language) में प्रोग्राम लिखने के लिये किया जाता है नेमोनिक कोड (Mnemonic code) में नेमोनिक का अर्थ होता है आसानी से याद रहने वाले तो आईये जानते हैं क्‍या होते हैं नेमोनिक कोड (Mnemonic code)
नेमोनिक कोड क्‍या होते हैं - Mnemonic code in Hindi

नेमोनिक कोड क्‍या होते हैं – What is Mnemonic code in Hindi

आपको बता दें कि Computer मशीनी भाषा ( Machine language ) समझता है और मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है
लेकिन बाइनरी संकेत हमारे लिये समझना और उसमें प्रोग्राम लिखना हमारे लिये संभव नहीं हैं इसलिये मनुष्‍य ने अपना काम आसान करने के लिये असेम्बली भाषा (Assembly Language) का निर्माण किया जिसमें बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 के स्‍थान पर ऐसे अन्य शब्‍दों और अंकों का प्रयोग किया जाता है जिसके मनुष्‍य आसानी से पहचान सके और याद रख सके, लेकिन ये शब्‍द पूूरे नहीं होते हैं एक प्रकार से कमांड की शार्टफार्म होते हैं जैसे Translation के लिये Tran, Jump के लिये JMP और increase by one के लिये inc का प्रयोग होता है, इस वजह सेे असेम्बली भाषा (Assembly Language) को Symbol language भी कहते हैं और असेम्बली भाषा (Assembly Language) में प्रोग्राम लिखना आसान हो जाता है 
लेकिन कंप्‍यूटर असेम्बली भाषा (Assembly Language) में लिखे प्रोग्राम को नहीं समझता है कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है इसलिये असेम्बली भाषा (Assembly Language) में लिखे प्राेग्राम में लिखे प्रोग्राम को असेम्बली भाषा (Assembly Language) से मशीनी भाषा ( Machine language ) में Translate किया जाता है और इस काम करता है प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक ( Programming Language Translator ) अब जो भाषा अनुवादक ( Language Translator ) असेम्बली भाषा (Assembly Language) को मशीनी भाषा ( Machine language ) मेंं Translate करतेे हैं वह असेम्बलर (Assembler) कहलाते हैं
तो इस तरह “mnemonic code” (निमोनिक कोड) के कारण असेम्बली भाषा (Assembly Language) में प्राेग्राम लिखना और समझना सरल हो जाता है






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Tag – What is mnemonic code in assembly language, What is mnemonic in Hindi, mnemonic codes in assembly language, mnemonic code examples, what is mnemonics in microprocessor, mnemonic code meaning in hindi, assembly language mnemonics list, mnemonics are used in which language, what is mnemonics in computer, mnemonic code plc, 

Leave a Comment

Close Subscribe Card