कंप्यूटर मशीन भाषा (Machine language) में लिखे प्राेग्राम को ही समझ पाता था लेकिन मशीन भाषा (Machine language) में प्रोग्राम लिखना कठिन काम था इसलिये असेम्बली भाषा (Assembly language) को बनाया गया और असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में अनुवाद करने के लिये बनाया गया Translator है जो असेम्बली भाषा (Assembly language) को मशीन भाषा (Machine language) में Translate करता है, उसे असेम्बलर (Assembler) कहते है तो आईये जानते हैं असेम्बलर किसे कहते है – What is Assembler और ये कैसे काम करता है –
असेम्बलर किसे कहते है – What is Assembler in Hindi
कंप्यूटर असेम्बली भाषा (Assembly Language) में लिखे प्रोग्राम को नहीं समझता है कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 यानि मशीनी भाषा को ही समझता है इसलिये असेम्बली भाषा (Assembly Language) में लिखे प्राेग्राम में लिखे प्रोग्राम को मशीनी भाषा ( Machine language ) में Translate किया जाता है और इस काम करता है प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक ( Programming Language Translator ) अब जो भाषा अनुवादक ( Language Translator ) असेम्बली भाषा (Assembly Language) को मशीनी भाषा ( Machine language ) मेंं Translate करतेे हैं वह असेम्बलर (Assembler) कहलाते हैं
असल में असेम्बलर (Assembler) कंप्यूटर का वह प्रोग्राम होता है जो असेम्बली भाषा (Assembly language) लिखे गये कोड जैसे नेमोनिक कोड (Mnemonic code ) को मशीनी भाषा में यानि बायनरी कोड में बदल देता है और कंप्यूटर जो बायनरी के बाइनरी के सिद्धांत पर चलता है और यह 0 और 1 की भाषा ही समझता है