आज जब टेक्‍नोलॉजी इतनी तेजी से बढ रही है तो हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसे ट्राॅजेक्‍शन के लिए बैंक में न जाना पडे इसके लिए वो तरह-तरह के पेमेंट ऑप्‍शन को देखता है ऐसा ही एक पेमेंट का ऑप्‍शन अभी लॉन्‍च हुआ है जिसका नाम What's App पेमेंट है आज हम जानेंगे कि ये किस तरह काम करता है और आप इसे अपने फोन में किस तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं
पेमेंट का नया तरीका What's App

पेमेंट का नया तरीका What's App New Payment Method What's App in Hindi 

What's App क्‍या है

आज ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो What's App के बारे में न जानता हो, ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ ही समय में जुड सकते हैं आप उन्हें ऑडियो कॉल कर सकते हैं, उन्हें वीडियो कॉल भी कर सकते हैं या फिर Chat कर सकते हैं

अब What's App ने भी अपना पेमेंट ऑप्शन लॉन्च कर दिया है जो कि अब लगभग सभी What's App में मिलेगा तो आज मैं आपको What's App पेमेंट सेटअप करने के बारे में और What's App  से पूरे Transaction को करने का तरीका बताने वाला हूं
What's App पर पेमेंट मोड एक्टिव करें

What's App पर पेमेंट मोड को कैसे एक्टिव करते हैं

पेमेंट मोड को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको What's App पर जाना होगा वहां ऊपर आपको तीन डॉट दिखाई देंगे उसमें से एक पेमेंट का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना होगा, इसमें सबसे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जिसके लिए आपको Add Payment Method पर क्लिक करना होगा

ये करने के बाद आपके सामने बैंक की एक लिस्ट आ जाती है उनमें से आपको वो बैंक सलेक्ट करना होगा जिसमें आपका बैंक अकाउंट है जैसे मान लीजिए कि आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको स्टेट बैंक को सलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको वही मोबाइल नंबर वेरिफाई कराना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हैं जिसके लिए आपको Verify Via SMS पर क्लिक करना होता है

जब मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर कम से कम 1 रूपया जरूर होना चाहिए या SMS (Short Message Services) बैलेस होना चाहिए क्योंकि उसके जरिए ही बैंक को Request जाती है, जब मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाता है तो उस मोबाइल नंबर से जितने भी बैंक अकाउंट लिंक होते हैं वो सभी What's App पर एक्टिव हो जाते हैं

अब आपको जिस बैंक अकाउंट को लेकर Transaction करना है आप उस पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं, ये पूरी प्रोसेस करने के बाद आपका नाम और आपकी यूपीआई (Unified Payment Interface) आईडी आ जाती है इस यूपीआई आईडी से आप किसी से भी पेमेंट ले सकते हैं, आपके नाम के पास ही QR Code का ऑप्शन दिखाई देता है जिसे Scan करके कोई भी व्यक्ति आपको पेमेंट कर सकता है

एक से ज्यादा Accounts को कैसे लिंक करते हैं

इसमें आप चाहे तो एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको Add Payment Method पर क्लिक करना होता है और बाकी सारी प्रोसेस वहीं होती है जो आपको ऊपर बता दी गई हैं अब जब बैंक अकाउंट What's App के साथ लिंक हो जाता है तो वहां पेमेंट के दो ऑप्शन मिलते हैं

पहला मैथड में ऐप के ऊपर जो 3 Dot दिखाई देती है उन पर क्लिक करना होता है वहां पेमेंट का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना होता है इसके बाद नीचे New Payment का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना होता है इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं आप जिससे चाहे उससे पेमेंट कर सकते हैं

  1. UPI
  2. Scan QR Code
  3. Attachment Icon

जैसे अगर आप UPI ID से पेमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास उस व्यक्ति की UPI ID होनी चाहिए जिसको आप पेमेंट करना चाहते हैं, जैसे ही आप UPI ID डालते हैं तो उसके बाद आपको वो Amount डालना होता है जो आप Pay करना चाहते हैं जैसे ही आप Pay पर क्लिक करते हैं तो आपसे आखिर में UPI पिंन पूछा जाता है
UPI कैसे बनाते हैं

UPI पिंन कैसे बनाते हैं

अगर आपको यूपीआई पिंन पता है तो आप यूपीआई पिंन डालकर पेमेंट कर सकते हैं और अगर नहीं पता है तो आपको I Don't Know UPI Pin पर क्लिक करना होगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक यूपीआई पिंन सेट करना होगा जिसके लिए डेबिट कार्ड को Verify करना होगा इसमें डेबिट कार्ड के आखिर के 6 डिजीट डालने होते हैं और कार्ड की Expiry Month और Date भी डालनी होती है

इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP (One Time Password) सेड किया जाता है जो Auto Read होता है, इसके नीचे आपको अपने ATM(Automatic Teller Machine) का पिंन भी डालना होता है, इसके बाद आप जो भी पिंन डालते हैं वो आपका पिंन बन जाता है ये आपको 2 बार Verify करना होता है तो इस तरह से UPI पिन सेट होता है, जब भी आप पेमेंट करते हैं तो आपको यही UPI पिंन डालना होता है

इसमें दूसरा ऑप्शन QR Code का होता है जिसको Scan करके भी पेमेंट कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई QR Code है और आप उसे Scan करके पेमेंट करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं, जब भी आप किसी QR कोड को Scan करते हैं तो आपको UPI ID मिल जाती है आपको बस Send or Request Money पर क्लिक करना है, अब आपको वो Balance डालना होता है जो आप Pay करना चाहते हैं और UPI पिंन डालनी होती है और इतना करते ही पेमेंट हो जाती है

जितने भी आप पेमेंट करते हैं उन्हें आप पेमेंट History में देख सकते हैं, What's App से पैसे ट्रांसफर करने का एक और आसानी तरीका है आपको उस व्यक्ति के साथ चैट स्टार्ट करनी होती है जिसको आप पेमेंट करना चाहते हैं, इसके बाद आपको Attachment Icon पर क्लिक करना होता है, Attachment Icon वो आइकन होता है जहां से फोटो, वीडियो इत्यादि को सेड किया जाता है

इसमें भी एक पेमेंट का ऑप्शन आपको मिलता है, आप सामने वाले व्यक्ति को केवल तभी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जब वो व्यक्ति भी What's App पेमेंट इस्तेमाल करता हो वरना आप नहीं कर सकते हैं, जो स्क्रीन आपके सामने आएगी उसमें आपको नोटिफाई का ऑप्शन मिलता है आप उस पर क्लिक करें तो इससे जब भी वो व्यक्ति What's App पेमेंट स्टार्ट करेगा आपके पास तुरंत नोटिफिकेशन आ जाता है और आप उसे Direct पैसे सेड कर पाएंगे

आपने क्‍या सीखा?

आशा है मेरे द्वारा जो आपको What's App पेमेंट की जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि


  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक चेक करे।
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger