डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होते है – What is Credit Card And Debit Card

डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आज हर कोई इस्‍तेमाल कर रहा है, अगर सामान्‍य तरीके से देखा जाये तो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों का प्रयोग प्लास्टिक मनी के तौर पर किया जाता है लेकिन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों में अंतर होता है, आईये जानते हैं डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) क्या होते है – What is Credit Card And Debit Card 

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होते है – What is Credit Card And Debit Card

क्रेडिट कार्ड क्या है – What is Credit Card

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) देखने में बिलकुल साधारण सा होता है, लेकिन यह बहुत पावरफुल होता है असल में आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तब भी कर सकते हैं जब आपके अकांउट में बैलेंस शून्‍य हो, यानि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक प्रकार से Postpaid SIM की तरह ही काम करता है, बस अंतर इतना है कि एक ऋण है जिसे आप क‍भी भी उपयोग में ला सकते हैं और आसान मासिक किस्तों में उस रकम को चुका सकते हैं, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खर्च की गई रकम पर ब्याज लगता है, बिलकुल जिस प्रकार आप बैंक से लोन लेते हैंं अंतर बस इतना है कि यहां आपको बिना किसी कागजी कार्यवाही के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के माध्‍यम से लोन दिया जाता है 

डेबिट कार्ड क्या है – What is Debit Card

डेबिट कार्ड (Debit Card) बैंक द्वारा ग्राहक को एटीएम (ATM) से पैसे निकलने के लिए दिया जाता है, जब आप कहीं भी भुगतान करने के लिये डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्‍तेमाल करते हैं तो सीधे आपके बैंक खाते से इस धनराशि की कटौती की जाती है, यानि डेबिट कार्ड (Debit Card) का पूरी तरह से प्रीपेड है, अगर आपके बैंक खाते हैं पैसे नहीं है तो आप डेबिट कार्ड (Debit Card) इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैंं

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर – Difference Between Debit Card And Credit Card

  • जब आप डेबिट कार्ड (Debit Card) से कोई भी शॉपिंग या खरीदारी या एटीमए से नकद निकालते हैं तो रकम आप खाते से सीधे रकम काट ली जाती है, लेकिन जब आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके किये गये हर लेन-देन का बिल जाता है। 
  • डेबिट कार्ड (Debit Card) लेने के लिये आपके पास एक बैंक खाते का होना आवश्‍यक है।
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेने के लिये आपके पास बैंक खाते का होना आवश्‍यक नहीं है।
  • डेबिट कार्ड (Debit Card)  में अभी ख़रीदो, अभी भुगतान करो का विकल्प होता है
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो का विकल्प रहता है

क्‍या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्‍तेमाल एटीएम मशीन पर किया जा सकता है ? Can We Use Credit Card in ATM Machine ?

जी हां आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्‍तेमाल ATM Machine पर कर सकते हैं और cash withdraw कर सकते हैंं, लेकिन हर बार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्‍तेमाल ATM Machine करने पर Transaction Fee ली जाती है।

Tag – difference between credit card and debit card in hindi language, difference between credit and debit transactions, debit vs credit card, meaning of credit card, Credit Card Definition 

Leave a Comment

Close Subscribe Card