आज के इस 21वीं सदी के दौर में दुनिया तकनीकी युग में आ चुकी है जहां पर एक से एक टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है आज हम सभी अधिक से अधिक लैपटॉप, कंप्यूटर एवं मोबाइल का उपयोग करते हैं या यूँ कहें की हमारे दिन की शुरुआत ही इन सभी से ही होती है और कंपनियां भी हमारी आवश्यकतानुसार और कार्य करने की गति को बढ़ाने के लिए नए – नए फीचर्स का निर्माण करती रहती हैं |
इन्हीं तकनीकों के बीच में GPU नाम सुनने को मिलता है जिसका पूरा नाम ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट होता है आप सभी ने GPU के बारे में जरूर सुना होगा और जो गेमर हैं वो सब तो अवश्य ही सुने होंगे किन्तु अगर इसके बारे में नहीं पता है और यह कैसे काम करता है तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल में आपको GPU के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा |
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की “GPU क्या है और यह कैसे काम करता है What Is GPU And How Does It Work In Hindi” इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं और भी अन्य जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी जाएँगी तो इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको GPU के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके | GPU को जानने से पहले यह जानना जरुरी है की CPU क्या है तो चलिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं |
यह भी पढ़ें – मोबाइल प्रोसेसर क्या है
CPU क्या है What Is CPU
कंप्यूटर बहुत सारे हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट से मिलकर बना होता है उसी में एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर है सीपीयू जिसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है जो एक छोटी सी चिप होती है जिसे सभी डिवाइस में लगाया जाता है इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है जो कंप्यूटर के मदरबोर्ड में मौजूद होती है इसी के द्वारा प्रोग्राम और एप्लीकेशन को रन किया जाता है और हम मोबाइल या कंप्यूटर में जितने भी कार्य करते हैं वह सब सीपीयू के द्वारा ही प्रोसेसिंग किया जाता है |
सीपीयू बहुत सारे छोटे – छोटे ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है और इसमें मल्टीकोर प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है जो यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को रिसीव करता है और उसे पर सेकंड में कैलकुलेशन करके आउटपुट प्रदान करता है इसे अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे प्रोसेसर, सेंट्रल प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर इत्यादि सीपीयू की कैपसिटी जितनी अधिक होगी वह उतनी ही अधिक क्षमता से हमारे कार्य को तेजी से करेगा |
GPU क्या है What Is GPU
GPU का पूरा नाम ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट होता है इसे मुख्य रूप से ग्राफिक्स के लिए बनाया गया है आप अपने मोबाइल में जितने भी इमेजेज, वीडियो, 2D वीडियो, 3D वीडियो, किसी एप्लीकेशन का पॉप अप करके खुलना, एनीमेशन, स्वाइपिंग इत्यादि ये सब ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के द्वारा किया जाता है ग्राफिक्स ग्राफिकल यूनिट का ज्यादा उपयोग गेमिंग के लिए किया जाता है इसके अलावा GPU को ग्राफिक्स कार्ड के रूप में भी जाना जाता है |
GPU कैसे काम करता है How Does GPU Works
GPU CPU का एडवांस वर्जन है जिसे ग्राफिकल गणना के लिए बनाया गया है पहले CPU ही ग्राफिक्स, वीडियो, एनीमेशन इत्यादि को प्रोसेस करने के लिए कार्य करता था जिससे उसमें लोड अधिक होने की वजह से धीरे काम करता था इसलिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट को बनाया गया जो एक छोटी सी चीप है जिसे सीपीयू के पास में लगाया जाता है जिसे इमेज को रेंडरिंग करने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे डिस्प्ले में इमेज अधिक तेजी से दिखाई पड़ती है जीपीयू में पैरेलल प्रोसेसिंग यूनिट टेक्निक का उपयोग किया गया है जिससे बहुत सारे ग्राफिकल कैलकुलेशन एक ही समय पर कार्य करते हैं जिससे हमें इमेज और वीडियो में स्मूथनेस देखने को मिलती है |
मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि में जितने एप्लीकेशन एवं प्रोग्राम रन होते हैं उसे सीपीयू संभालता है और हम जितनी भी चीजें डिस्प्ले में देखते हैं इमेज, 2D, 3D वीडियो, एनीमेशन, पॉप अप इत्यादि ये सब जीपीयू संभालता है जीपीयू का मुख्य कार्य सीपीयू की लोड को कम करना है |
GPU के प्रकार Types Of GPU
GPU को कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन डिवाइस के लिए दो भागों में विभाजित किया गया है 1. Integrated (एकीकृत) और 2. Discrete (असतत) |
1. Integrated (एकीकृत) – Integrated (एकीकृत) जीपीयू का मतलब है की यह पहले से कंप्यूटर प्रोसेसर का हिस्सा रहता है जो सभी ग्राफिक्स को संभालता है उदाहरण के लिए अगर किसी लैपटॉप में Intel का प्रोसेसर लगा है तो वहां पर आपको HD के ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे | ठीक इसी प्रकार अगर किसी स्मार्टफोन में Qualcomm का प्रोसेसर लगा है तो वहां पर आपको Adreno GPU देखने को मिलेगा इसके अलावा अगर किसी स्मार्टफोन में MediaTek का प्रोसेसर लगा है तो वहां पर आपको Mali GPU देखने को मिलेंगे |
2. Discrete (असतत) – Discrete (असतत) जीपीयू का मतलब है की यहां पर आपको डेडिकेटेड जीपीयू मिलेंगे जो केवल लैपटॉप एवं कंप्यूटर में ही देखने को मिलते हैं इसमें 3D गेम एवं अन्य 3D एनीमेशन वीडियो को देखने के लिए अलग से ग्राफिक कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जो एक हार्डवेयर तकनीक है जिसे आप अपने लैपटॉप एवं कंप्यूटर एक्सटर्नल तौर पर आसानी से लगा सकते हैं जैसे AMD, ARM, Nvidia और Intel का GPU इससे बड़े – बड़े गेम और फाइल्स का सॉफ्टवेयर स्मूथली से रन किया जा सकता है |
GPU और CPU में क्या अंतर है What Is The Difference Between GPU And CPU
GPU और CPU में निम्न अंतर है:-
- GPU और CPU दोनों ही एक प्रोसेसर है जो कंप्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाइल में यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को रिसीव कर आउटपुट प्रदान करते हैं | वहीं CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है जो सभी तरह के कार्य करता है जैसे कैलकुलेशन, मूवी देखना, गाने सुनना, इंटरनेट में कुछ खोजना यह सारे काम CPU के द्वारा किया जाता है जबकि GPU को केवल ग्राफिक्स के लिए बनाया गया है जो डिवाइस में दिखाए गए सारे Visuals (दृश्यों) GPU के द्वारा ही प्रोसेस किया जाता है |
- GPU में अत्यधिक कोर का इस्तेमाल किया जाता है जो कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा देता है जबकि CPU में GPU की तुलना में बहुत ही कम कोर का उपयोग किया जाता है जिससे कार्य थोड़ा धीमा होता है |
- GPU पैरेलल प्रोसेसिंग टेक्निक पर काम करता है मतलब एक समय में एक साथ बहुत सारे टास्क को पूरा कर सकता है जबकि CPU सीरियल प्रोसेसिंग पर काम करता है जिससे एक समय पर एक ही टास्क को पूरा कर सकता है |
- GPU को कार्य करने के लिए कम मेमोरी की जरुरत होती है जबकि CPU को कार्य करने के लिए अधिक मेमोरी की जरुरत होती है |
यह भी पढ़ें – कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है
जीपीयू पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On GPU
Q1. क्या GPU केवल गेमिंग के लिए है?
Ans – मुख्य रूप से GPU गेमिंग के लिए उपयोग किया जाता है किन्तु यह केवल गेमिंग के लिए ही इसका उद्देश्य नहीं है, यह वीडियो, एनीमेशन, इमेज, 3D, 2D वीडियो इत्यादि इन सभी के लिए इसे प्रोसेसिंग किया गया है |
Q2. जीपीयू और ग्राफिक्स कार्ड में क्या अंतर है?
Ans – GPU और ग्राफिक कार्ड्स यह दोनों एक ही हैं केवल स्थान के उपयोग में ही इन दोनों का अंतर है जीपीयू प्रोसेसर के साथ ही मोबाइल में उपलब्ध किया जाता है जबकि ग्राफिक्स कार्ड एक हार्डवेयर सिस्टम एवं एक्सटर्नल पार्ट है जो लैपटॉप एवं कंप्यूटर में सर्किट बोर्ड पर लगाया जाता है और आमतौर पर PCI स्लॉट से जुड़ा होता है जिसका उपयोग 3D गेम, वीडियो इत्यादि के लिए किया जाता है जिससे ग्राफिक्स एकदम स्मूथनेस दिखाई पड़े |
Q3. GPU का आविष्कार सबसे पहले किस कंपनी ने की थी?
Ans – GPU का आविष्कार करने वाली पहली कंपनी Nvidia है जिसने 1999 में इसकी शुरुआत की इतिहास में पहले GPU को Geforce 256 के नाम से जाना जाता था।
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की GPU क्या है और यह कैसे काम करता है, CPU क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है | तो इस पोस्ट में आप समझ गए होंगे की हम जितने भी डिस्प्ले में इमेज, वीडियो, एनीमेशन, पॉप अप इत्यादि ये सब किसके द्वारा कार्य किया जाता है, जीपीयू का होना बड़े – बड़े गेमिंग प्रोसेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है चूँकि एप्लीकेशन, प्रोग्राम और ग्राफिक्स को रन करने के लिए सीपीयू और जीपीयू दोनों की अहम भूमिका होती है किसी भी डिवाइस में |
मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी, अतः अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद |