कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है – What is Computer Processor in Hindi

Computer Processor क्‍या है (What Is Processor In Hindi) आपने पढा होगा Computer का दिमाग Processor को कहते हैं Processor को संक्षिप्‍त में CPU (Central Processing Unit) कहते हैं बिना Processor के Computer की कल्‍पना नहीं की जा सकती, Processor को कई नामों से जाना जाता है, जैसे Central Processor, Micro Processor, CPU की Full Form (Central Processing Unit) होती है, Processor Computer का दिमाग होता है जो Hardwere और Softwere से Instructions लेता है और उसको Calculation करने के बाद Result देता है –
प्रोसेसर क्या है - What is Processor in Hindi

प्रोसेसर क्या है – What is Computer Processor in Hindi  

प्रोसेसर काम कैसे करता है? (How To Works Processor in Hindi)

Computer की संरचना में Processor केन्‍द्र में रहता है, यह Computer की Input Unit द्वारा डाटा और निर्देशों को प्राप्‍त करता है, उसके बाद Central Processing Unit उस डाटा को Process करता है डाटा को Processor अपने दो भागों की मदद लेता है, अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit) उसके बाद यह डाटा का Output देता है
कम्‍प्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से पूरी होती है –

इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)

चलिये इस प्रकिया को विस्‍तार से समझते हैं-
किसी भी डाटा को Processing करने के लिए प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) जो डाटा या निर्देश होते हैं अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) में Transfer हो जाते हैं, वहां पर उनकी processing का कार्य होता है इससे जो परिणाम मिलते हैं उन्‍हें वापस Primary Memory में Transfer कर दिया जाता है, अब जो डाटा Processing होने के बाद Primary Memory में बचता है उसे Output या अंतिम परिणाम कहते हैं जो एक Output Device द्वारा User तक पहुंचा दिये जाते हैं, इन सब प्रकियाओं को Control करने का काम Processor का दूसरा भाग यानी कंट्रोल यूनिट (Control Unit) करता है, जैसे Input Device से डाटा कब लेना है अर्थमैटीक लॉजिक यूनिट तक डाटा कैसे पहुंचाना है और Process डाटा को वापस Output Device तक कब भेजना है
इसलिए Processor Computer का मस्तिष्‍क कहलाता है यह computer का सबसे अधिक Important part है। इसमें एक Microprocessor chip रहता है जो computer के लिए सोचने के सभी काम करता है और User के आदेशों तथा निर्देशों के अनुसार Program का संचालन करता है। इसका आकार चौकोर होता है और यह आपके Motherboard में अच्‍छे से लगा रहता है, एक तरह से यह computer का दिमाग ही होता है और दिमाग होने की वजह से यह काफी गरम भी होता है और इसको ठंडा रखने के लिये इसके साथ एक बडा सा Fan भी लगाया जाता है जिसे CPU Fan कहते हैं। अगर आप अपना सीपीयू का ढक्‍कन खोल कर देखें तो आपको वहॉ बडा सा Fan लगा हुआ दिखाई देगा, असल में उसी Fan के नीचे लगा होता है Processor
आजकल Pinless Processor आते हैं लेकिन शुरूआती दौर में Pin वाले प्रोसेसर आते थे। इसमें सबसे प्रचलित Pantium 4 processor रहें हैं। आज के समय में Intel company के Dual core और i3 या i7 Processor काफी प्रचलित हैं। इन Processor से Computer के कार्य करने की क्षमता काफी बढ जाती है।

प्रोसेसर का इतिहास (History Of Processor)

दुनिया का पहला Processor जिसका नाम Intel 4004 था सन् 1971 में Intel Company ने बनाया था यह Processor एक Singal Chip Micro Processor था इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था आज के समय में हर कार्य को करने के लिए अलग अलग Chip बनाई जाती हैं लेकिन उस समय एक ही Chip सारे काम Control होते थे जैसे CPU Memory Input और Output Control Computer और यह Processor केवल 4-Bit का था जिसकी कार्य क्षमता आज की तुलना में बहुत कम थी, विकास क्रम में धीरे-धीरे बदलाव हुआ और Processor का साइज कम होता गया साथ ही इसकी कार्य क्षमता बढ्ती गई, आज के समय के Processor कुछ ही Seconds में अरबों-खरबों गणना कर लेते हैं
शुरूआती दौर का Processor 4 Bit का बनाया गया था लेकिन वर्तमान में 32 Bit और 64 Bit के Processor इस्‍तेमाल होते हैं आज के समय के BEST PROCESSORS जो लैपटॉप और कंप्‍यूटर में इस्‍तेमाल किये जाते हैं वह हैं AMD Ryzen 9, AMD Ryzen Threadripper, Intel Core i9, Intel Core i7, Intel Core i5, Intel Xeon Processor हैं इसी तरह से High Performing Smartphones के लिये Best Mobile Processors हैं Apple’s a13 Bionic Chip, HiSilicon Kirin 990, Samsung Exynos 990, Samsung Exynos 9820, Qualcomm Snapdragon 865 5G, Qualcomm Snapdragon 855 Plus, . MediaTek Helio G90 Series हैं

Processor में Clock Speed क्‍या होती है

इसे इस प्रकार समझते हैं Processor के अन्‍दर एक प्रकार की घड़ी होती है वह एक Second में जितनी बार घूमती है यानी Calculation करने में जितना समय लेती है उसे CPU Clock Speed कहते हैं जिस प्रकार हमारी घड़ी की इकाई Second होती है उसी प्रकार CPU या Processor की इकाई हर्ट्ज (Hertz) होती है यानी अगर CPU क्षमता 1 Hertz है तो उसकी Clock Speed 1 Round Per Second मानी जायेगी, इसे CPU Clock Rate भी कहा जाता है

Processor में गीगाहर्ट्ज (Gigahertz) क्‍या होता है (What Is Gigahertz In Processor)

जब आप Market से Processor खरीदने जाते हैं तो उस पर हमेशा Processor Clock Speed लिखी रहती है –
जैसा कि आप उपर देख रहे हैं .यहां एक Intel Core i9 10th Generation Processor की एक Image है, यह Intel द्वारा बनाया गया वर्तमान में सबसे उत्‍क़ष्‍ट Processor है जिसकी Clock Speed 4.60 Gigahertz दर्शायी गई है अब चलिये समझते हैं Processor में Gigahertz क्‍या होता है जैसा कि आपको उपर बताया CPU Clock एक Second में जितनी गणना करती है वह Clock Speed कहलाती है जिसकी इकाई Hertz होती है
 
अब जरा इस टेबल को देखें – 
  • 1 गीगाहर्ट्ज़ = 1000 मेगाहर्ट्ज़ = 1000000 किलोहर्ट्ज = 1000000000 हर्ट्ज
  • 1 मेगाबाइट = 1,000,000 बाईट = 1024 किलाेबाइट = 1024 हर्ट्ज
इस प्रकार 1 गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) का मतलब 1,000,000,000 हर्ट्ज होता है, इसका मतलब अगर आपके प्रोसेसर पर लिखा है कि वह 4.60 GHz का है तो वह तो वह उसकी Clock Speed होगी यानि वह 1 सेकेण्‍ड में 4.60x 1000000000 = 4600000000 किलाेबाइट डाटा की गणना कर सकता है।
अब देखें यह CPU कितना पावरफुल है
  • 4600000000 KB = 4600000 MB
  • 4600000 MB = 4600 GB
  • 4600 GB = 4.6 TB
यानि 4.60 Gigahertz का प्रोसेसर 1 Second में 4600 Gigabyte या 4.6 Terabyte की Calculation कर सकता है

Processor में Core क्‍या होता है

Processor की क्षमता को बढाने के लिए या कहा जाये तो Multitasking करने के लिए Mycro Processor में Processor Circuit को बढा दिया जाता है, Singal Core Processor में एक Processor Circuit होता है जिसमें अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit) ) होते हैं इस पर ज्‍यादा बोझ पडने पर यह Hang होने लगता था इसलिए इसकी क्षमता को बढाने के लिए एक अतिरिक्त‍ Processor Circuit लगा दिया जाता है जो पहले Core पर ज्‍यादा Load पडते ही उसे बराबर- बराबर बांट लेता है, जिस Processor में Singal Core होता है उसे Singal Core Processor और जिन Processor में एक से अधिक Core होते हैं उसे Multicore Processor कहते हैं,
इनकी संख्‍या के आधार पर ही इनके नाम रखे गये हैं
  • दो कोर मतलब – Dual Core Processor
  • चार कोर मतलब – Quad Core Processor
  • छह कोर मतलब – Hexa Core Processor
  • आठ कोर मतलब – Octa Core Processor
  • दस कोर मतलब – Deca Core Processor

Processor Generation क्या होता है

जब आप Processor खरीदने जाते है तो Processor पर Generation भी लिखी रहती है, Intel अपने Processor को हर साल Update करता है और दोबारा से Lanuch करता है यानी अगर आप i3 5th Geneation Processor ले रहे हैं तो उससे पहले इस Processor के चार और Generation Lanuch किये जा चुके हैं, Company हर साल अपने Processor को पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक Powerfull बनाती है जैसा कि आप जानते हैं कि इस Processor में करोड़ों छोटे-छोटे Transistor लगे होते हैं Intel हर वर्ष इन Transistor को छोटा करती जाती है, जिससे Processor की Speed तो बढ जाती है लेकिन विधुत की खपत कम हो जाती है, इन Transistor को Nanometer में मापा जाता है, नीचे List में आप देख सकते हैं कि वर्ष‍ 2001 से Intel की तरह अपने Processor में लगाये जाने वाले Transistor के Size को कम करता जा रहा है
  • 130 nm – 2001
  • 90 nm – 2004
  • 65 nm – 2006
  • 45 nm – 2008
  • 32 nm – 2010
  • 22 nm – 2012
  • 14 nm – 2014
  • 10 nm – 2017

Processor की Generation को कैसे पहचानते हैं

जब आप Processor खरीदने जाते हैं तो वहां पर Processor के नाम के साथ में उसका Model Number भी लिखा रहता है, जिसे देखकर आप आसानी से उसकी Generation को पहचान सकते हैं
 

उदाहरण के लिये – Intel i9-10900T को लेते हैं, इस नाम को हम चार भागों में विभाजित कर लेते हैं –

Processor की Generation को कैसे पहचानते हैं
पहला भाग होता है Processor का नाम जो कि i9 है इसके बाद के दो अक्षर Processor Generation को दर्शाते हैं जैसे कि यहां पर 10 लिखा है जो यह 10th Generation का Processor है, इसके बाद के अंक 900 Processor में इस्‍तेमाल Hardwere के Model को दर्शाते हैं उसके बाद में एक Letter लिखा होता है जैसे T यह Processor की विशेषता को बताता है, Intel अपने Processor के पीछे और भी कई Letter इस्‍तेमाल करता है जैसे T,X,M,K,H,HK आदि चलिये इनके मतलब समझते हैं – 
  • T- Low Power Consuming Processor (Power Optimized)
  • X- Xtreme Level Processor
  • M- Mobile Processor For Notebook और Mobile
  • K- (Unlocked) Overclock Processor
  • H- High Performance Graphics
  • HK- High Performance Graphics, Unlocked

अंत में –

आशा है आप समझ गये होंगे Processor क्‍या है (What Is Processor In Hindi) और Processor कैसे काम करता है, प्रोसेसर का इतिहास (History Of Processor) क्‍या है, Processor में Clock Speed क्‍या होती है, Processor में गीगाहर्ट्ज (Gigahertz) क्‍या होता है, Processor में Core क्‍या होता है, Processor Generation क्या होता है, Processor की Generation को कैसे पहचानते हैं आशा करते हैं यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो आप अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर दूसरों की जानकारी भी बढायें

Leave a Comment

Close Subscribe Card

Subscribe Newsletter

Subscriber On YouTube

My Big Guide
3.13M subscribers

My Mobile Guide
471K subscribers

Abhimanyu Bhardwaj
145K subscribers

My Computer Course
340K subscribers

My Buying Guide
13.1K subscribers

Graphic Gyan
8.81K subscribers

Only Excel
19.9K subscribers

CCC Guide
5.95K subscribers

PC Skill
5.66K subscribers

Follow On Other Social Media

On Facebook
42k followers

On Instagram
86k followers

On Twitter
1.5k followers

Start Learning Here

Learn Tips & Tricks

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology

Popular Tags

Main Menu

Learn Internet --->

Facebook Tips

-->

Google Now Tips

-->

Google Map Tips

-->

Google Drive Tips

-->

Google Chrome Tips

-->

Google Gmail Tips

-->

YouTube Tips

-->

Cloud Tips

-->

Blogger Tips

-->

PDFs Tips

-->

Printer Tips

-->

Parental Tips

-->

Hey! Search Any Questions Related to Internet, computer, & technology