अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और किसी भाषा पर अच्छी पकड है तो आप आराम से डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर आवेदन कर सकते हैं डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में उपलब्ध हैं जिसमें योग्यतानुसार अच्छी सेलरी मिलती है तो आईये जानते हैं डाटा एंट्री ऑपरेटर के बारे में पूरी जानकारी All About Data Entry Operator in Hindi –
डाटा एंट्री ऑपरेटर के बारे में पूरी जानकारी All About Data Entry Operator in Hindi – Data Entry Operator Kaise Bane
डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है – What is the data entry operator in Hindi
जो लोग कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने का काम करते हैं उन्हें डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) कहते हैं इसके लिये वह किसी भी प्रकार की इनपुट डिवाइस काे प्रयोग मेंं ले सकते हैं जिसमें कीबोर्ड, स्कैनर, बारकोड रीडर, ओएमआर स्कैनर आदि इसके अलावा कुछ डाटा को देखकर भी टाइप करना होता है या ट्रांसलेट भी करना पड सकता है – क्या होता है डाटा या डाटाबेेस
कैसे बने डाटा एंट्री ऑपरेटर How to Become a Data Entry Operator (DEO)
शैक्षिक योग्यता – डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) बनने के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडीएट होती है, लेकिन कुछ जगह पर स्नातक भी अनिवार्य होता है यह निर्भर करता है कि आप किस विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) केे पद पर आवेदन कर रहेे हैंं
टाइपिंग स्पीड – अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद के लिये आवेदन कर रहे हैं तो आपकी हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिये, अगर दोनों भी भाषाओं की आप अच्छी टाइपिंग कर लेते हैं तो आपको वरियता भी मिल सकती है, टाइपिंग मेें न्यूूनतम 35 शब्द प्रति मिनट से ऊपर आसानी से टाइप कर सकते है. तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन कर सकते है –
भाषा का ज्ञान – अंग्रेेेेजी हो या हिंदी अगर आपको देखकर टाइप करने की आदत है तो आप इसे बदलिये क्योंकि हो सकता है कि आपको सुनकर भी टाइप करना पडें यानि कोई आपको Dictation भी तो दे सकता है या हो सकता है आपको कुछ शब्दों को इगिलिश से हिंदी और या हिंदी के कुछ शब्दों को हिंगलिश में टाइप करना पडे तो आपको अपनी भाषा पर पकड मजबूत बनानी होगी
कंप्यूटर ज्ञान – अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) हैं तो आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी हैंं इसलियेे आपको कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है, जिसमें आपको टाइपिंग के साथ स्कैन करना, ईमेल भेजना, त्यादि की जानकारी भी होना आवश्यक है साथ ही आपको एमएस वर्ड और एक्सल का ज्ञान भी होना जरूरी है
डाटा एंट्री कोर्स (Data Entry Courses)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) बनने के लिये आपको कोई विशेष कोर्स करनेे की आवश्यकता नहीं है, अगर आप ऊपर दी गयी याेेग्यता रखते हैं तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद के लिये आवेदन कर सकते हैं अगर नहीं तो हमने कंप्यूटर, इंटरनेट और हिंदी टाइपिंग से संंबधित कुछ लिंक नीचे दिये हैं तो आपके बहुत काम आ सकतेे हैं लेकिन परिश्रम आपको ही करना होगा
- कंप्यूटर सीखें हिंदी में
- कंप्यूटर सभी कीबोर्ड शॉर्टकट
- डेस्कटॉप टिप्स : विंडोज 7 में तेजी से काम करने के लिए
- कम्प्यूटर में नया फान्ट install कैसे करें
- विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें
- विंडोज 7 में स्टिकी नोट्स कैसे प्रयोग करें
- विंंडोज किसी भी फाइल को सर्च करें
- डेस्कटॉप शार्टकट से मूल फाइल का पता कैसे लगायें
- कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हिंदी में जानें
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हिंदी में जानें
- पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- प्रिंटिंग टिप्स
- जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- हिंदी टाइपिंग के लिये फ्री की-बोर्ड शार्टकट
- वर्ड में हिन्दी टाइप कैसे करें
- krutidev font में online हिन्दी टाइपिंग सीखें
- बडे काम के हिन्दी ऑनलाइन ओसीआर
- गूगल इनपुट टूल से कीजिये अपनी भाषा में काम
- कृति देव फ़ॉन्ट में लिखें और यूनिकोड फॉन्ट में कन्वर्ट करें
Tag – HOW TO BECOME DATA ENTRY OPERATOR, How to get data entry operator job, Data Entry Operator Education Qualification, data entry operator course fees, eligibility of data entry operator, data entry course syllabus, what is data entry in computer, learn how to do data entry, data entry operator skills, career in data entry operator
Computer science
Thanks sir
What is doing
How computer science book queation
Thanks sir