बडे काम के हिन्दी ऑनलाइन ओसीआर

Scan to Text के लिये Internet पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा Links दिये जा रहा है जो पूर्णत Free है, पहले Online OCR Hindi को Languages को नहीं पहचान पाता था, लेकिन अब Hindi OCR भी Internet पर उपलब्‍ध है, आइये जानते हैं कुछ Best Free online Hindi OCR Softwere के बारे में-

OCR यानी  “Optical character recognition” और अगर सीधी साधारण भाषा में कहें तो हाथ से लिखे या  type कर print किये या किसी NewsPaper या Book के किसी भी Page को scen कर text में convert करना जिससे उसे दोबारा Edit किया जा सके।

असल में यह Softwere कुछ-कुछ Artificial intelligence यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित हैं, जब आप स्‍कैनर से कोई भी पेज Scen करते हो तो, OCR प्रकाश द्वारा छपे हुए अक्षरों की बनावट से उनकी पहचान करता है और उसे Text में बदल देता है, अब तो कुछ Softwere यहॉ तक सक्षम हैं कि आपकी Handwriting को भी पहचान कर उसे भी Text में बदल देते हैं साथ ही साथ आपकी Spelling को चैक कर लेते हैं।

यहॉ कुछ  Free online Hindi OCR Softwere के लिंक दिये जा रहे हैं जो आपके बहुत काम अा सकते हैं – 






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


i2OCR i2OCR is a free online Optical Character Recognition (OCR) that extracts Hindi text from images so that it can be edited, formatted, indexed, searched, or translated.
Newocr

NewOCR.com is a free online OCR (Optical Character Recognition) service, can analyze the text in any image file that you upload, and then convert the text from the image into text that you can easily edit on your computer

—-****—-
अगर आप MyBIgGuide को अपने Email पर Free में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. MyBIgGuide के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानें
  3. हमसे फेसबुकट्विटरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुडें

Leave a Comment

Close Subscribe Card