Scan to Text के लिये Internet पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा Links दिये जा रहा है जो पूर्णत Free है, पहले Online OCR Hindi को Languages को नहीं पहचान पाता था, लेकिन अब Hindi OCR भी Internet पर उपलब्ध है, आइये जानते हैं कुछ Best Free online Hindi OCR Softwere के बारे में-
OCR यानी “Optical character recognition” और अगर सीधी साधारण भाषा में कहें तो हाथ से लिखे या type कर print किये या किसी NewsPaper या Book के किसी भी Page को scen कर text में convert करना जिससे उसे दोबारा Edit किया जा सके।
असल में यह Softwere कुछ-कुछ Artificial intelligence यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित हैं, जब आप स्कैनर से कोई भी पेज Scen करते हो तो, OCR प्रकाश द्वारा छपे हुए अक्षरों की बनावट से उनकी पहचान करता है और उसे Text में बदल देता है, अब तो कुछ Softwere यहॉ तक सक्षम हैं कि आपकी Handwriting को भी पहचान कर उसे भी Text में बदल देते हैं साथ ही साथ आपकी Spelling को चैक कर लेते हैं।
यहॉ कुछ Free online Hindi OCR Softwere के लिंक दिये जा रहे हैं जो आपके बहुत काम अा सकते हैं –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
—-****—-
अगर आप MyBIgGuide को अपने Email पर Free में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- MyBIgGuide के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानें
- हमसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुडें