How to install a new font in computer कम्प्यूटर में नया फान्ट install कैसे करें
How to install a new font in computer – for windows 7 & 8 (विण्डोज 7 व 8 के लिये )
- दिये गये लिंक से फान्ट को डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड करने के बाद जिप File को Extract करा लीजिये।
- अब Extract फोल्डर में से .ttf फान्ट फाइल को ढूढकर खोलिये।
- जब माउस की डबल क्लिक कर आप .ttf को खोलेगें, आपको खुली हुई विण्डो में install button दिखाई देगा।
- अब install button पर क्लिक कर दीजिये।
How to install a new font in computer – for windows xp (विण्डोज XP के लिये )
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- दिये गये लिंक से फान्ट को डाउनलोड कीजिये।
- डाउनलोड करने के बाद जिप File को Extract करा लीजिये।
- अब Extract फोल्डर में से .ttf फान्ट फाइल को ढूढकर कर माउस द्वारा कॉपी कर लीजिये।
- अब स्टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये।
- Control Panel में Font Folder को खोलिये।
- Font Folder में कॉपी किये हुए Font को पेस्ट कर दीजिये।
Kruti-Dev-010 डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें
DevLys-010 डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें