क्‍या होता है डाटा या डेटाबेस

Data शब्‍द आपने हजारों बार सुना होगा, इसका Use कई जगह किया जाता है, आजतक कल तो कई Jobs में भी Data Entry Operator की Post भी होता है, तो क्‍या होता है यह Data यह प्रश्‍न सभी दिमाग में कभी तो आया होगा तो आईये जानने की कोशिश करते है – 

What is a Data and database ?
Data असल में किसी भी सामग्री (Material)/आॅकडों को कह सकते हैं, जिसका Use किसी सूचना को तैयार करने में किया जा सके, यह आकडें किसी भी रूप में हो सकते हैं, जैसे Photo, text, Statistics Group (सांख्यिकी समूह) आदि जिसने Use से आप किसी नतीजे पर पहुॅच सकें।
For example – अगर हमें किसी शहर के Educated unemployed लोगों की Information तैयार करनी हो तो हमें निम्‍न आंकडों अर्थात Data को इकठ्ठा करना होगा, 
१- नाम ,  २- पिता का नाम, ३- पता, ४- उम्र, ५- शैक्षिक योग्‍यता  
जब पूरे श्‍ाहर को Data इकठ्ठा हो जायेगा तो उससे यह Information बडी आसानी से तैयार हो जायेगी। अब आप समझ ही गये होंगें कि क्‍या होता है यह Data ……

—-****—-
अगर आप MyBIgGuide को अपने Email पर Free में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. MyBIgGuide के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानें
  3. हमसे फेसबुकट्विटरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुडें

Leave a Comment

Close Subscribe Card