वैसे तो क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) देने वाली कई प्राइवेट सेवायें मार्केट में उपलब्ध हैं, जहॉ आप अपनी जरूरी फाइलें और दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम (Digital India program) के तहत ऐसा डिजिटल लॉकर को बनाया गया है जो आपके जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificates), पासपोर्ट (passports), शैक्षणिक प्रमाण पत्र (educational certificates) जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और जिस पर आप यूआईडीएआई (UIDAI) यानि आधार कार्ड से अपना एकाउन्ट बना सकते हैं, आईये इसके बारे में कुछ और भी जानते हैं –
How To Create Personal DigiLocker Account
अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) है तो आप सरकार के डिजिटल लॉकर (Digital Locker) में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Required Documents) को सुरक्षित रख पायेंगे, यह लॉकर आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी को आपके एकाउन्ट खोलने में प्रयोग करेगा, डिजी लॉकर (Digi locker) में एकाउन्ट खुलने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, इसकी और क्या-क्या खूबियॉ है आईये जानते हैं –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
How to Register in Digital Locker
- डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहॉ आप एजुकेशनल (Educational), मेडिकल (medical), पासपोर्ट (passport) और पैन कार्ड डिटेल्स (PAN card details) को डिजिटल फॉर्म (Digital Form) में रख सकते हैं।
- आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज पाएंगे।
- डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
- आप 1 एमबी से बडी फाइल को आप डिजी लॉकर (Digi locker) पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।
- डिजी लॉकर के बीटा वर्जन में अभी केवल 10 एमबी का स्पेस दिया जायेगा इसे बाद में बढा कर 1 जीबी करने की योजना है।
- यहॉ केवल pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में ही फाइलों को अपलोड किया जा सकता है।
Aadhar Linked Digital Locker, DigiLocker, Modi’s Digital Locker, Government’s ‘Digital Locker’, How To Use Digital Locker to Store Documents