क्लाउड कम्यूटिंग के बारे में रोचक तथ्‍य और जानकारी – Interesting Facts About Cloud Computing

क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing) आज के समय की सबसे जरूरी तकनीक बन गयी है, आप जाने अनजाने में इंटरनेट पर क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing) से जुडें है या उसका उपयोग कर रहे हैं, गूगल ड्राइव, गूगल एप्स इसका एक उदाहरण हैं, आईये जानते हैं क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing) से जुडें रोचक तथ्‍य और जानकारी – (Cloud Computing Ke Bare me Rochak Tathya Aur Jankari)

क्लाउड कम्यूटिंग से जुडें रोचक तथ्‍य और जानकारी Cloud Computing Ke Bare me Rochak Tathya Aur Jankari

  1. क्लाउड कम्यूटिंग ऊर्जा की बचत करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम कर पर्यावरण को बचाने में सहायता करती है।
  2. आपका डाटा आपकी कई डिवाइसों पर एक ही समय में एडिट किया जा सकता है। 
  3. एक अनुमान के अनुसार 2020 तक क्लाउड कंप्यूटिंग का व्‍यवसाय 270 अरब डालर को पार कर जाएगा।
  4. दुनियां में 70 प्रतिशत प्रोशलनल क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रयोग करते हैं।  
  5. भारत सरकार द्वारा डिजीलॉकर नाम की एप्‍लीकेशन जारी की गयी है, जिसमें यूजर अपने जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह भी क्लाउड कम्यूटिंग का एक उदाहरण है।
  6. क्लाउड कम्यूटिंग के इतिहास में Salesforce.com को मील का पत्‍थर माना जाता है, यह 1999 में लांच हुई थी। 
  7. हर 600 स्‍मार्टफोन और 120 टेबलेट के लिये एक क्‍लाउट सर्वर जोडा जाता है। 
  8. आज दुनिया भर में कई सारी एप्‍लीकेशन केवल क्‍लाउड पर ही उपलब्‍ध हैंं। 
  9. यहॉ तक कि अब ऑपरेटिंग सिस्‍टम भी क्‍लाउड पर उपलब्‍ध हैं SilveOS, ZeroPC इनके एक उदाहरण हैं। 
  10. क्लाउड कम्यूटिंग जिस प्रकार प्रगति कर रही है हो सकता है जल्‍द ही कंप्‍यूटर और लैपटॉप केवल क्‍लाउड स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध हों और हार्डडिस्‍क का अस्तित्‍व समाप्‍त हाे जाये। 
Tag – facts about Cloud Computing, mind blowing facts about cloud computing, Evolution of Cloud Computing in hindi, advantages of cloud computing

Leave a Comment

Close Subscribe Card