सोचिए आप Whatsapp Web यूज कर रहे हैं और अचानक से आपका दोस्त आ जाता है, या तो कोई ऐसा आ जाता है जिसे आप अपनी चैट या किससे आप चैट कर रहे हैं यह दिखाना नहीं चाहते !
अब यह स्थिति बड़ी विचित्र है ऐसे में यदि आप उसके सामने हैं अपना टैब मिनिमाइज करते हैं तो भी बहुत अजीब लगेगा और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि आप किस से बात कर रहे हैं और क्या बात कर रहे हैं वह बहुत इंटरेस्टेड होते हैं इसमें
तो इस समस्या का आज एक ऐसा हल देने वाला हूं जिससे आपको इसके बारे में कभी सोचना ही नहीं पड़ेगा कोई भी पीछे से आ जाए अचानक से आ जाए आता रहे वह आपकी चैट नहीं देख पाएगा
तो इसके लिए सबसे पहले आपको जाना है क्रोम वेब स्टोर पर और वहां सर्च करना है “Privacy Extension For WhatsApp Web”
Step -1 पहला वाला जो Extention दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कीजिये
Step -2 Add to Chrome पर क्लिक करके उसे अपने Chrome Browser में Add कर लीजिये
Step -3 नीचे दिखाए गए Option पर क्लिक करके उसे Chrome Brower में ऊपर लगा लें !
Step 4 – सारे Options Enable कर लें
Yayy अब आपकी सारी चैट और यूजर Hide हो चुके हैं अब अगर आपको कोई चैट पढनी है तो उस पर बस अपने माउस का कर्सर लेकर जाइए वो दिखने लगेगा
मुझे यकीन है आपको समझ आ गया होगा कि “How to hide whatsapp chat on whatsapp web” अगर पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !