डीप फेक टे‍क्‍नोलॉजी क्‍या है What is Deep Fake Technology in Hindi

जहां एक तरफ टेक्‍नोलॉजी इतनी तेजी से बढ रही है वहीं इंसान उसके उपयोग भी अलग-अलग तरह से करने लगा है अभी के समय में ऐसी Technologies का इस्‍तेमाल तरह-तरह से किया जा रहा है, कभी-कभी तो ये सब चीजें बहुत अजीब लगती है, आज के समय में जो टेक्‍नोलॉजी आई है उसमें Artificial Intelligence का इस्‍तेमाल होता है अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर Artificial Intelligence क्‍या होता है






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आर्टिफिशयल इंटेलिजेस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता भी कहां जाता है यहां कृत्रिम का मतलब किसी व्‍यक्ति के द्वारा बनाया गए से होता है और बुद्धिमत्‍ता का मतलब इंटेलिजेस से होता है, आर्टिफिशयल इंटेलिजेस को AI भी कहा जाता है ये कंप्‍यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो ऐसी मशीनों को विकसित करती है ताकि मशीन इंसान की तरह सोच सकें और काम कर सके

Artificial Intelligence के कारण आज असली दुनिया या बनावटी दुनिया में फर्क करना मुश्किल हो गया है तो आज हम ऐसी टेक्‍नोलॉजी के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी मदद से किसी भी चेहरे को बदला जा सकता है इस टेक्‍नोलॉजी का नाम डीप फेक टेक्‍नोलॉजी होता है अब हम जानते हैं कि ये आखिर होती क्‍या है और ये कैसे काम करती है

Deep Fake क्‍या है

डीप फेक टे‍क्‍नोलॉजी क्‍या है What is Deep Fake

Technology in Hindi

Deep Fake क्‍या है

यह ऐसी टेक्‍नोलॉजी है जिसकी मदद से वीडियो या इमेज में किसी व्‍यक्ति के चेहरे को बदला जाता है इसमें Artificial Intelligence का उपयोग होता है इसे Deep Learning भी कहा जाता है इसके कारण ही इसें Deep fake कहा जाता है

यह टेक्‍नोलॉजी मशीन लर्निंग और आर्टिफिशयल इंटेलीजेस की मदद से  High Quality के वीडियो और इमेज तैयार करती है, जिससे यह पहचानना मुश्किल होता है कि कौन सी इमेज Real है और कौन सी इमेज बनाई गई हैं

अभी के समय में इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किसी Celebrity के अश्‍लील वीडियो, फर्जी खबर इत्‍यादि कामों के लिए किया जाता है

Deep Fake का इतिहास

किसी तस्‍वीर की नकल बनाना कोई नया नहीं है ये काम बहुत पहले से होता आ रहा है इसकी शुरूआत सबसे पहली बार 19 वीं शताब्‍दी में हुई थी जैसे-जैसे टेक्‍नोलॉजी आगे बढी वैसे-वैसे इसका इस्‍तेमाल और तेजी से बढने लगा और 20 वीं शताब्‍दी आते-आते यह काम वीडियो पर भी किया जाने लगा था

इस टेक्‍नोलॉजी को कई ऑनलाइन Community के द्वारा धीमे-धीमे विकसित किया गया यानि जो व्‍यक्ति इस टेक्‍नोलॉजी में Interested थे वो इस पर काम करने लगे थे

क्‍या यह सिर्फ वीडियो के बारे में है

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि इस टेक्‍नोलॉजी से केवल वीडियो को ही बनाया जा सकता है तो आप गलत है आज इस टेक्‍नोलॉजी की मदद से कई सारी फेक तस्‍वीरे भी बनाई जा रही है जिन्‍हें पहचानना आसान नहीं होता है, अगर आप असली इमेज और फेक इमेज में अंतर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेहतरीन स्‍कैनिंग तकनीक का उपयोग करना होगा

अभी के समय में कई लोग बहुत सारे फेक अकाउंट बना लेते हैं जिनमें अलग-अलग Celebrities के फोटो लगे होते हैं, आम लोगों को लगता है जैसे वो अकाउंट Real है पर ऐसा नहीं होता है वो डीप फेक की मदद से इमेज को तैयार करके बनाए जाते हैं

अभी तक इस टेक्‍नोलॉजी की मदद से केवल वीडियो या इमेज ही बनाई  जा रही थी पर अब तो आवाज को भी बदलकर दूसरे व्‍यक्तियों को फसाया जाता है जिसमें किसी व्‍यक्ति के पास रिकॉडिंग सेड की जाती है

Deep Fake को कैसे बनाते हैं

Deep Fake को कैसे बनाया जाता है

किसी भी Deep Fake वीडियो को बनाने के लिए अलग-अलग तकनीक का उपयोग किया जाता है, जैसे अगर आपको कोई इमेज बनानी है तो जिन दो लोगों की फोटो को आपस में बदलना है उनकी अलग-अलग Angle से अलग-अलग प्रकार की फोटो लेनी होगी, उसके बाद इन सभी तस्‍वीरों को एक साथ Algorithm की मदद से Scan किया जाता है जिसे Encoder भी कहां जाता है

इस Algorithm  की मदद से इमेजों में समानताएं खोजी जाती है जिसे Decoder कहा जाता है इससे जो तस्‍वीर Compress की जाती है उससे इमेज को Recover किया जाता है यह इसलिए किया जाता है क्‍योंकि आपको दो इमेजों को आपस में बदलना होता है इसलिए एक Decoder को पहले इंसान के चेहरे को Recover करने के लिए ट्रेन किया जाता है अब चेहरे को बदलने के लिए Encoded इमेजों को गलत Decoded में फीड किया जाता है

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस टेक्‍नोलॉजी में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है क्‍या आप किसी इमेज को साधारण कंप्‍यूटर से बदल सकते हैं जी नहीं किसी भी इमेज को बदलने के लिए आपको एक बेहतरीन कंप्‍यूटर की आवश्‍यकता होती है जिनमें अच्‍छे ग्राफिक कार्ड होने चाहिए

इसके अलावा इनकी कंप्‍यूटिंग Cloud Computing की मदद से की जाती है इन सबकी मदद से काम को आसानी से और जल्‍दी किया जा सकता है, इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने के लिए एक Expert की आवश्‍यकता होती है जिसे इसके बारे में अच्‍छी जानकारी हो

Deep Fake को कैसे पहचानें

Deep Fake को कैसे पहचाने

जहां टेक्‍नोलॉजी इतनी तेजी से बढ रही है तो Deep Fake को पहचानना भी मुश्किल होता जा रहा है कुछ समय पहले अमेरिका के शोधकर्ताओं ने यह बताया था कि आमतौर पर Deep Fake वीडियो में कोई भी इंसान अपने पलक को नहीं झपकाता है क्‍योंकि इन्‍हें फोटो की मदद से तैयार किया जाता है

इस Research को आते ही टेक्‍नोलॉजी में भी बदलाव आने लगे और पलक झपकने का वीडियो भी तैयार किया जाने लगा, मतलब जैसे ही Deep Fake की कमजोरी को पकडा गया उसका Solution तुरंत ढूंढ लिया गया, इसके अलावा वीडियो की खराब क्‍वालिटी से भी Deep Fake को पहचाना जा सकता है

आमतौर पर इस टेक्‍नोलॉजी से उन लोगों को ही निशाना बनाया जाता है जो प्रसिद्ध होते हैं क्‍योंकि अक्‍सर लोग उनके वीडियो और इमेजों को देखना पसंद करते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इससे बचा कैसे जाएं

Deep Fake से कैसे बचे

  1.  अपनी इमेजों को कम से कम इंटरनेट पर अपलोड करे
  2.  अपने आप को ऐसे ट्रेन करे जिससे आसानी से डीप फेक को आप पहचान सके
  3.  जिस व्‍यक्ति को आप जानते नहीं है उसके साथ कभी फोटो न खिचवाएं
  4.  अपने सिस्‍टम के पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करे और हो सके तो उसे समय-समय पर बदलते रहे जिससे आपके सिस्‍टम को कोई Hack न कर सके
  5. अपने सिस्‍टम की सभी फाइलों को सुरक्षित रखे

आशा है मेरे द्वारा जो Deep Fake के बारे में जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसके अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो मैं आपको मेरी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म PCSKILL.IN के बारे में जरूर बताना चाहूंगा।

जहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

 

Diploma in Computer Application in Hindi

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
  2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
  3. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
  4. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
  5. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
  6. माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
  7. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
  8. टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
  9. फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
  10. कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
  11. एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
  12. एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
  13. गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
  14. वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
  15. एचटीएमएल (HTML Full Course)

इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।

अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक चेक करे।

Leave a Comment

Close Subscribe Card