अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अपनी Business App लांच की है छोटे बिजनेस और कंपनियों के लिये विशेषकर इस ऐप्लीकेशन को बनाया गया है साथ ही वॉट्सऐप बिजनेस ऐप में कुछ खास फीचर भी दिये गये हैं जैसे तो आईये जानते हैं वॉट्सऐप बिजनेस ऐप (WhatsApp Business App) आपके लिये कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है –
वॉट्सऐप बिजनेस ऐप क्या है -What is the Whatsapp Business App in Hindi
अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप वॉट्सऐप बिजनेस ऐप अपने वॉट्सऐप बिजनेस प्रोफाइल पर बिजनेस डिटेल, ईमेल, एड्रेस और वेबसाइट जैसी जानकारियों को सेट कर सकते हैं जो आपके कस्टमर के लिये बहुत काम की हो सकती है, साथ ही अभी तक आप वॉट्सऐप आपके मोबाइल नंबर के साथ ही काम करता था लेकिन वॉट्सऐप बिजनेस आपके लैंडलाइन नंबर के साथ भी काम करेगा, इसमें सबसे बडी सुविधा ये दी गयी है कि आप जीमेल की तरह अपने कस्टमर के टेक्स्ट मैसेजों का ऑटोमैटिक रिप्लाई भी दे सकते हैं, जिसकी मदद से कंपनियां अपने कस्टमर्स से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकती है
इसके अलावा Whatsapp Business ऐप में हैं ये फीचर्स
- वॉट्सऐप बिजनेस रिप्लाई शिड्यूल किए जा सकते हैं
- आपके द्वारा भेजे गए और रिसीव किए गए मैसेजों की संख्या भी देखी जा सकती है
- प्रोफाइल पर बिजनेस डिटेल, ईमेल, एड्रेस और वेबसाइट जैसी जानकारियों को सेट कर सकती हैं
- बिजनेस अकाउंट्स को वेरिफाई किया जाता है
- वेरिफाई अकाउंट को ग्रीन मार्क दिया जाता है
- रजिस्टर करते वक्त आप अपने बिजनेस की कैटगरी चुन सकते हैं
- इसके साथ ही वॉट्सऐप वेब के माध्यम से मैसेज सेंड और रिसीव भी कर सकते हैं
नोट – वॉट्सऐप बिजनेस ऐप को किस नये नंबर पर ही एक्टिवेट करें यानि जिस पर आपने पहले वॉट्सऐप इस्तेमाल न किया हो क्योंकि जिस नंबर पर पहले से आप वॉट्सऐप चला रहे हैं उसको वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स में वेरिफाई नहीं किया जा रहा है