हमने ब्लू व्हेल गेम और डार्क वेब (Dark Web) की जानकारी में टॉर (TOR) के बारे में उल्लेख किया था, इसमें हमने बताया था कि कैसे लोग डार्क वेब (Dark Web) में अपनी पहचान छुपाने के लिये टॉर (TOR) का इस्तेमाल करते हैं तो आईये जानते हैं आखिर क्या है टॉर – What is TOR in Hindi
क्या है टॉर ब्राउजर – What is Tor browser in Hindi
क्या है टॉर – What is TOR
टॉर (TOR) द ऑनियन रूटर इंटरनेट का एक प्रकार है, इसमें एक खास किस्म फ़ायरफॉक्स ब्राउज़र की सहायता से इंटरनेट पर बिना ट्रैक हुए अनॉनिमस (अपनी पहचान छिपाकर) ब्राउज़ किया जाता है, टॉर (TOR) को अमरीकी नेवी रिसर्च लैब ने बनाया था
इंटरनेट पर आपकी पहचान क्या होती है ?
असल में जब आप अपने फोन या कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं।
टॉर क्या काम करता है
किसी साइट को खोलने पर जो डिजिटल चिह्न, जिन्हें आप कुकी कहते हैं उन्हें समझ पाना इतना कठिन बना देता है, यानि यह उन्हें इन्स्क्रिप्ट कर देता है जिससे उन्हें इंटरनेट पर ट्रैक नहीं किया जा सकता है और टॉप पर खुलने वाली साइट .COM के बजाय .Onion में ओपन होती है .Onion टॉप लेबल डोनेम का एक प्रकार है जिसका प्रयोग Anonymous Hidden Service देने के किया जाता है, इस प्रकार की वेबसाइट केवल टॉर ब्राउजर पर ही ओपन होती हैं कोई सर्च इंजन जैसे गूगल और बिंंग इन्हें इंडेक्स नहीं कर पाता है और Tor browser के नेटवर्क से connect होने के बाद ही आपकी असली पहचान आईपी एड्रेस (IP address) को छुपता है
Tag – What is Tor browser, [Hindi] What is TOR, How to use TOR Browser, What is Tor browser in Hindi language