अगर आप किसी Youtube Video Downloader को खोज रहे हैं तो आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि खुद Youtube ने इसका हल कर दिया है Youtube अभी हाल ही में एक एप्लीकेशन लांच किया है जिसका नाम है YouTube Go, जिससे आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड या ऑफलाइन तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ इस ऑफलाइन वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं, आईये जानते हैं यूट्यूब गो की अन्य खासियतों के बारे में –
यूट्यूब गो से ऑफलाइन और शेयर करें – Offline and Share With YouTube Go
यूट्यूब दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेबसाइटों में एक है, इससे पहले यूट्यूब ने भारत में यूट्यूब ऑफलाइन फीचर उपलब्ध कराया था, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी यूट्यूब वीडीयाे को देख सकते हैं, यह आपके फोन में डाउनलोड किया जा सकता है, पर इसमें अब तक शेयर करने का ऑप्शन नहीं था लेकिन अब आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं इसके लिये-
- आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां टाइप करना होगा YouTube Go
- यह एप्लीकेशन केवल 6MB की है, अभी यूट्यूब गो का बीटा संस्करण ही Play Store पर उपलब्ध है
- जब आप यूट्यूब गो (YouTube Go) को पहली बार रन करेंगें तो आपसे भाषा विकल्प पूछा जायेगा
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा उसी तरह जैसे व्हाट्सएप जैसे एप्प पूछा जाता है इससे एक बात और पता चलेगी कि आपके किन दोस्तों के फोन में यह यूट्यूब गो (YouTube Go) इंस्टॉल है
- इसके बाद आपके Gmail खाते को इस एप्लीकेशन से जोडने के लिये पूछा जायेगा, इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा और यूट्यूब गो (YouTube Go) वेरीफाई हो जायेगा
- अब इस ऑनलाइन वीडीयो को आपको किसी को भेजना है तो आपको नीचे दो बटन दिखाई देगें सेंड और रिसीव जब आप सेंड पर क्लिक कर इसे किसी दोस्त को भेजेंगे तो आपके फोन का फाईफाई ऑन हो जायेगा और आपके दोस्त के फोन में यह वीडीयो आसानी से सेंड हो जायेगा
अब आपके सामने दो टैब होगें पहला होम पेज और दूसरा सेव वीडियो, होम पेज पर आप कोई वीडियो सर्च करेगें तो वीडियो देखने से पहले यूजर को उनके प्रीव्यू देखने का विकल्प मिलेगा और वीडियो पर टैप करेंगे तो आपसे उस वीडीयो को SD कार्ड में सेव करने के लिये पूछा जायेगा, यहां आपको अलग-अलग वीडीयो क्वालिटी और वीडियो साइज दिखाई देगा, यानि वीडियो सेव करते समय यूजर उसका रेजोल्यूशन भी चुन सकते हैं। जिस भी साइज और क्वालिटी को आप सलेक्ट करेगें वीडियो उसी क्वालिटी में आपके फोन में सेव हो जायेगा
Tag – how to use youtube go, How To INstall and Use YouTube Go App, What is YOUTUBE Go, Youtube Go Launched how to use YouTube go