आज हर किसी के पास एंड्राइड फाेन हैं, चाहे वह कोई बडा बिजनेस मैन हो या स्कूल में पढने वाला बच्चा। एंड्राइड ने शुरू से ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है, वजह है प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड होने वाले ढेर सारे गेम्स अौर लाखों एप्लीकेशन, लेकिन क्या आप जानते हैं ? प्ले स्टोर पूरी दुनिया के यूजर्स के लिये बनाया गया है और यहॉ दुनिया भर के डेवलपर हर प्रकार के एप्लीकेशन तैयार कर अपलोड करते हैं, इसमें से कुछ एप्लीकेशन आपत्तिजनक भी होते हैं, इनमें वयस्क सामग्री भी शामिल हो सकती है, जो आपके बच्चों के लिये उचित नहीं है। प्ले स्टोरपर सर्च करते समय कब यह आपके सामने आ जाये कह नहीं सकते। इसलिये अगर बच्चों को दे रहे हैं एंड्राइड फाेन तो पैरेंटल कंट्रोल्स को यूज करना ना भूलें –
एंड्राइड फाेन में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल्स यूज करना बहुत अासान है –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- एंड्राइड फाेन में प्ले स्टोर के आयकन पर क्लिक कीजिये।
- अब मेन्यू बटन पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको सेंटिग्स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
- सेंटिग्स में यूजर कंट्रोल्स में आपको पैरेंटल कंट्रोल्स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको ऑन-ऑफ बटन दिखाई देगा, जब आप इसे पहली बार ऑन करेगें तो यह आपसे पिन डालने को कहेगा।
- यहॉ कोई ऐसा पिन दीजिये जो सिर्फ आपको पता हो आपके बच्चे को नहीं, पिन डालने के बाद यह उसे वैरीफाय करायेगा यानि आप दोबारा उसी पिन को डाल दीजिये। इसके बाद पैरेंटल कंट्रोल्स ऑन हो जायेगा।
- अब यहॉ आपको दो कैटेगरी दिखाई देगीं – एप्स और गेम्स और दूसरी मूवी।
- पहले एप्स और गेम्स पर टैप कीजिये, यहॉ आपको अलग-अगल रेटिंग कैटेगरी दिखाई देगें जैसे 3+, 7+, 12+ आप जैसे एज कैटगरी अपने बच्चे के लिये फिक्स करना चाहते हैं उस पर टैप कर दीजिये। ऐसा करने से केवल उसी एेज कैटेगरी की एप्लीकेशन आपके बच्चे को दिखाई देगें, इसी प्रकार आप मूवी की कैटेगरी को भी सलैक्ट कर सकते हैं।