जीमेल का इस्तेमाल आजकल हर ऑफिस और घर में हो रहा है। जब आप जीमेल पर नया अकाउन्ट बनाते हैं तो गूगल की तरफ से आपको आपकी मेल व अन्य डाटा सुरक्षित रखने के लिये 15जीबी स्पेस दिया जाता है और जिसमें आपकी ईमेल भी शामिल होती हैं जो जीमेल पर हमेशा सेव रहती हैं। लेकिन जब आप पुरानी मेल खोलने बैठते हैं तो स्लो इंटरनेट कनेक्शन होने की वजह से या इंटरनेट न होने के वजह से आप उन मेल को ओपन नहीं कर पाते हैं, इसका एक आसान उपाय है कि अाप जीमेल का बैकअप अपने कंप्यूटर पर ले लें –
- जीमेल का बैकअप लेने के लिये आपको अपने जीमेल अकाउन्ट से लॉगइन करना हाेगा।
- अब सेटिंग आइकन पर क्लिक कर सेटिंग पर जाईये।
- यहॉ Forwarding and POP/IMAP टैब पर क्लिक कीजिये।
- अब यहॉ Enable POP for all mail पर टिक कीजिये।
- और सेव चेन्ज पर क्लिक कीजिये।
- अब आप किसी भी मेल क्लाइंट पर यूज कर अपने सभी ईमेल का डाउनलोड कर सकते हैं।
backup gmail emails to your computer, How Can I Save All My Emails, Back Up Your Mail on Your Computer, How to download gmail emails