एक्सल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग एक बहुत ही काम की कमाण्ड है, इससे आप किसी भी टेबल में दिये गये नम्बरों को बडी अासानी से छॉट सकते हैं, जिसमें डुप्लीकेट नम्बर भी शामिल होते हैं। तो आईये जानते हैं कि एक्सल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग का प्रयोग कैसे किया जाता है –
जानें एक्सेल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग का प्रयोग कैसे करते हैं –
इस वीडियो में आपको एक्सेल 2007 में एक्सेल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी, जैसे –
- सेल फोर्मैटिंग का क्या मतलब होता है ?
- सेल फोर्मैटिंग किस प्रकार उपयोगी है ?
- एक टेबल में दिये गये सेल को नम्बरों के अाधार पर कैसे छॉटें ?
- डुप्लीकेट वैल्यू का पता कैसे लगायें ?