जब जरूरी काम करना हो और इंटरनेट स्लो हो, तो काम हो ना हो मूड खराब होना स्वाभाविक है। स्लो इंटरनेट एक आम समस्या है जिससे आप और हम सभी को दो-चार होना पडता है, लेकिन जब बात स्लो इंटरनेट पर जरूरी काम करने की आती है तो हम सभी बहुत परेशान होते हैं, लेकिन अगर हम कुछ टिप्स अपनायें तो शायद स्लो इंटरनेट पर भी बात बन सकती है –
स्लो इंटरनेट पर ईमेल भेजना –
कभी कभी इंटरनेट इस हद तक स्लो होता है कि आपके ब्राजउर में जीमेल आदि खुलते ही नहीं हैं लेकिन मेल तो भेजना ही है इसके लिये आप किसी ईमेल क्लाइंट जैसे आउटलुक का यूज कीजिये, इससे आप बिना ब्राजउर ओपन किये अपने मेल भेज भी पायेगें और पढ भी पायेंगें।
जब पढना हो कोई आर्टीकल
ज्यादातर यूजर इंटरनेट का यूज आर्टीकल, जैसे कहानी, समाचार, तकनीकी, रेसिपी या अन्य ब्लॉग पढने के लिये करते हैं, इसके लिये ऐसे ब्राउजर का यूज करने को टैक्स्ट आदि को जल्दी से लोड करता हो, इसके लिये आप ओपेरा ब्राउजर का यूज कर सकते हैं, यह अन्य ब्राउजरों के मुकाबले अधिक तेजी से काम करता है। लेकिन सिर्फ टैक्स्ट लोड करने के मामले में ही।
अगर ब्राउजर से भी ना बने बात
अगर ब्राउजर से बात ना बने तो आप एक ट्रिक अपनाकर देख सकते हैं, अाप कोई न्यूज वेबसाइट देखना चाहते हैं जैसे Jagran.com तो अपने ब्राउजर में इसका नाम टाइप करने से पहले m. टाइप कीजिये, इससे आपके ब्राउजर में इस साइट का मोबाइल वर्जन खुल जायेगा। उदाहरण के लिये m.jagran.com