Facebook एक ऐसी साइट बन गयी है जिसको दुनिया में 100 में 92 लोग यूज करते हैं, और Smart Phone ने तो इसको और भी सुलभ बना दिया है, यानी अब लोग चलते फिरते या Travel करते समय भी Facebook से जुडे रहते हैं। कुछ युवाओं की Daily routine का हिस्सा बन चुका है, सुबह जगते ही या रात तक भी अपने मोबाइल पर या कम्प्यूटर पर Facebook से जुडे रहते हैं,कुछ स्मार्ट टिप्स से आप फेसबुक के अनुभव को अौर भी बेहतर बना सकते हैं – फेसबुक के स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स Smart Tips & Tricks for Facebook in Hindi
फेसबुक के स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स Smart Tips & Tricks for Facebook in Hindi
बचायें अपने फेसबुक एकाउन्ट को हैकिंग से
फेसबुक की इसी लोकप्रियता का फायदा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उठाया जाता है, यह फेसबुक एकाउन्ट को हैक कर दूसरों की व्यक्तिगत जानकारियॉ चुरा लेते हैं और उन्हें या तो सार्वजनिक कर देते हैं या तो उनका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते कभी कभी फेसबुक यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिये इसका ज्यादा सिक्योर होना आवश्यक भी कि कहीं आपकी यह जानकारी गलत हाथों में ना पड जाये। आगे पढें –
फेसबुक एकाउन्ट को डिलीट करें
हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका एकाउन्ट Facebook पर हो, लेकिन कभी कभी वायरस (Virus) और हैकिंग की वजह से एकाउन्ट को डिलीट भी करना पड सकता है आइये जानते है कि अगर जरूरत पडे तो फेसबुक एकाउन्ट को कैसे डिलीट किया जाये। आगे पढें –
फेसबुक में करें हिन्दी में चैट
Facebook पर hindi में chat करना बहुत easy है, कुछ ही easy stap को follow करके आप facebook पर hindi में chat कर सकते हो- आगे पढें –
फेसबुक को हिन्दी भाषा में कैसे बदलें
अपनी भाषा में काम करना किसको अच्छा नहीं लगता है, अगर आप अपने Facebook Account की Language को English से Hindi में Change चाहते हैं, यह बहुत अासानी से किया जा सकता है – आगे पढें
फेसबुक का फान्ट बदलिये बडी ही आसानी से
अगर आप Facebook के Regular Font से ऊब गये है और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, यहॉ हम आपको Google Chrome extension के बारे में बता रहे है, जिससे आप 500 प्रकार से Fonts का प्रयोग अपने Facebook एकाउन्ट पर कर सकते हैं- आगे पढें
करें फेसबुक वीडियो कॉल सेटअप
Facebook video call के Use के साथ आप skype video call का भी Use कर सकते हो, यानी आप सीधे-सीधे skype से Facebook और Facebook से skype पर फ्री video call कर सकते हो, यह Facility Facebook और skype ने मिलकर बनायी है – अागे पढें
करें फेसबुक से ऑटोमैटिकली लॉगआउट
असल में जब हम किसी Cyber cafe में अपना Facebook Account Login करते हैं, तो कभी-कभी उसे Logout करना भूल जाते हैं, या कभी कभी घर पर तो यह हमेशा होता ही है कि हम अपना Facebook Account Logout करते ही नहीं है या हमें याद नहीं रहता, लेकिन कितना अच्छा हो कि Facebook Account अपने आप या Automactically Logout हो जाये- आगे पढें
क्या आपका ईमेल और पासवर्ड फेसबुक पर सेव हो गया है
Facebook के Login Page पर Email id or Password सेव हो गये है और जब भी Facebook खोला जाता है, तो बिना Email id or Password डाले Login हो जाता है” यह Problem अकेले एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि कई लोगों की है, कि उनके Email id or Password उनके Internet Browser पर Save हो जाते हैं और अगली बार Login करने पर बिना Email id or Password Enter किये ही Login हो जाता है आगे पढें
लें अपने फेसबुक डाटा का बैकअप
Facebook पर हमारे बहुत सारे Vedio, Photo अपलोड रहते हैं, लेकिन हैंकिग आदि की परेशानी की वजह से अगर अाप अपना Facebook एकाउन्ट डिलीट करना चाहते हैं तो उसके साथ सारा Facebook Data भी डिलीट हो जाता है, इसके लिये जरूरी है कि आप अपने Facebook का बैकअप जरूर ले लें- आगे पढें
अपने फोन में एक साथ दो फेसबुक एकाउन्ट यूज कैसे करें
कई लोगों के तो Business और Personal Facebook एकाउन्ट अलग-अलग होते हैं, Problem आती है बार कि अगर आपको अपने Smartphone में दोनों Facebook एकाउन्ट मैनेज करने हों, तो अापको बार-बार लॉग आउट करना होता है, लेकिन अगर आप बिना Logout किये दोनों Account का प्रयोग करना चाहते हैं, आगे पढें
अपने फोन पर बिना इन्टरनेट के चलाइये फेसबुक
कुछ लोगों के पास Multimedia Phone नहीं होते हैं, जिसमें Internet सुविधा नहीं होती है, जिसके कारण भी फेसबुक नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन अब कोई बात नहीं अगर आपका Internet Pack समाप्त हो जाये या आपके पास Internet facility वाला फोन भी नहीं है तो इस फेसबुक चलाने की इस जबरदस्त तरकीब को अपनाईये। आगे पढें –
computer tricks and tips in hindi pdf, facebook tricks and tips hacks, cool facebook tips and tricks, facebook timeline tips and tricks, facebook tricks and tips 2014, facebook tricks and tips 2014, facebook page tricks and tips, Facebook Tips and Tricks You Might Not Know, FB Log In, All Amazing FB Tips, facebook tips and secrets, fb tips and tricks, fb tips and tricks 2014, Facebook Smart Tricks