how to setup video call with facebook कैसे करें फेसबुक वीडियो कॉल सेटअप

Facebook भारत का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना Facebook का प्रयोग करते हैं, इसी कारण Facebook इसे और Popular बनाने के लिये रोज नये feature जोडता है, ऐसा ही एक feature है Facebook video call वैसे तो यह feature काफी पहले ही जोडा जा चुका है, लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, Facebook video call के Use के साथ आप skype video call का भी Use कर सकते हो, यानी आप सीधे-सीधे skype से Facebook और Facebook से skype पर फ्री video call कर सकते हो, यह Facility Facebook और skype ने मिलकर बनायी है तो आइये जानते है कि Facebook video call setup कैसे किया जाता है – 
    Facebook video call setup करना बहुत Easy है।

  • अपना Facebook Account Login कीजिये।
  • अब Chat Window किसी भी available friend को Select कीजिये। 
  • अब यहॉ दिये गये video call बटन पर Click कीजिये और video call setup शुरू कीजिये।
  • video call setup को Install कीजिये। इसमें एक छोटी सी 490Kb की File आपके Computer में Download हो जायेगी। 
  • उस Download की गयी File को Run कराईये। अब कुछ ही देर में आप video call करने के लिये Ready हो जायेगें। 
  • अब जिस भी available friend को video call करना है, पर Click कीजिये और video call बटन को दबाईये। 
  • :—————————–:
    अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
    तो यहॉ क्लिक कर माइ बिग गाइड को जॉइन करने का तरीका जाने यह बिलकुल फ्री है,
    1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
    2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
    3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

    Leave a Comment

    Close Subscribe Card