How to Remove/erase/clear/delete a Saved Email id or Password from a Browser क्‍या आपका ईमेल और पासवर्ड आपके ब्राउजर पर सेव हो गया है ..

इस सप्‍ताह MyBigGuideHelp के माध्‍यम से एक Problem प्राप्‍त हुई है कि “Facebook के Login Page पर  Email id or Password सेव हो गये है और जब भी Facebook खोला जाता है, तो बिना Email id or Password डाले Login हो जाता है”  यह Problem अकेले एक व्‍यक्ति की नहीं है, बल्कि कई लोगों की है, कि उनके Email id or Password उनके Internet Browser पर Save हो जाते हैं और अगली बार Login करने पर बिना Email id or Password Enter किये ही Login हो जाता है- तो आईये जानते हैं कि समस्‍या कहॉ पर है – 


अगर आप Cyber ​​cafe पर Internet यूज करते हैं तो हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आप अपने E-mail ID को या किसी अन्‍य एकाउन्‍ट को खोलें तो कभी भी Remember my Password पर Tic न लगायें, अगर आप Remember my Password पर Tic लगा देते हैं, तो आपका Password सार्वजनिक (Public) हो सकता है, और कोई भी व्‍यक्ति इसका दुरूपयोग (Misuse) कर सकता है। 






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Seved Email id or Password को कैसे Remove/erase/clear/delete करें – 

————————————————————-
How To Find Saved Password In Firefox
फ़ायरफ़ॉक्स में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
————————————————————-

 Firefox  के आइकन पर क्लिक करें, Option पर जाये, तथा फिर से Option पर क्लिक करें,
Option विण्‍डो के खुलने पर Security टैब को चुनें, टैब के खुलने पर Saved password को चुनें
Saved password विण्‍डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ जायेगी, जिनको आपने Firefox  में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show password पर क्लिक करें, आपको उस भी साइटों के Username और Password दिखाई दे जायेगें।

————————————————————-
How To Find Saved Password In Google Chrome
गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
————————————————————- 

 


 Google Chrome menu खोलिये और Settings पर क्लिक कीजिये, 


इसके बाद Show Advanced Settings पर क्लिक कीजिये


 यहॉ आपको Passwords and Forms option में Manage saved passwords पर क्लिक की कीजिये




Password विण्‍डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List
जायेगी, जिनको आपने
Google Chrome में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show पर क्लिक करें, आपको उस भी Sites के Username और Password दिखाई दे
जायेगें।
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं


Leave a Comment

Close Subscribe Card