Facebook के Users की संख्या भारत में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जिसके कारण इस पर Hacker की नजर रहती है, इसके लिये Facebook अपने सिस्टम में आये दिन बदलाव करती रहती है, लेकिन अगर हमारी ही गलती हो तो दोष किसे दिया जाये, असल में जब हम किसी Cyber cafe में अपना Facebook Account Login करते हैं, तो कभी-कभी उसे Logout करना भूल जाते हैं, या कभी कभी घर पर तो यह हमेशा होता ही है कि हम अपना Facebook Account Logout करते ही नहीं है या हमें याद नहीं रहता, लेकिन कितना अच्छा हो कि Facebook Account अपने आप या Automactically Logout हो जाये, लेकिन अभी यह केवल Google Chrome के लिये है, तो आइये तरीका जानते हैं –
अगर आप Google Chrome प्रयोग कर रहें हैं, तो आप Google Chrome web store से Facebook Auto Log Out डाउनलोड कर लीजिये, आपके Chrome में Timer आ जायेगा, जिसमें आप Facebook Auto Log Out के लिये Time सेट कर सकते हैं, और निश्चित होकर Facebook को Use कर सकते हैं।
:—————————–:
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
- स्मार्ट फोन पर My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App
- माई बिग गाइड के सदस्य बनें – सदस्यता कैसे लेनी है जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये
- आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुक, टिटवर, गूगल + , लिंक्डइन, RSS पर भी जुड सकते हैं