साउंड/ऑडियो रिकॉर्डिग के साथ एडिट भी करें

अगर अाप ऑडियो रिकॉर्डिग के श्‍ाॉकीन हैं अौर घर पर माइक्रोफोन से कुछ ना कुछ रिकार्ड करते रहते हैं या आप स्टूडेंट हैं और अापको अपने  प्रोजेक्‍ट तैयार करने के लिये ऑडियो नोट्स बनाने पडते हैं अौर साथ ही उन्‍हें एडिट भी करना पडता है, तो एक एप्‍लीकेशन है जो आपके इस काम को अौर भी अासान कर सकती हैं, अाईये जानते हैं – 

ऑडेसिटी  साउंड/ऑडियो रिकॉर्डिग करने के लिये बहुत बेहतरीन एप्‍लीकेशन हैं, इसमें यूज से आप आसानी से आवाज रिकार्ड करने के साथ-साथ एडिट भी कर सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्‍टैप फॉलो करने होंगे –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


  • अपने ब्राउजर के एड्रेसबार में audacity.sourceforge.net टाइप कीजिये अौर एन्‍टर कीजिये। 
  • यहॉ अापको Audacity 2.0.6 वर्जन का डाउलनोड लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर इसे डाउनालोड कर लीजिये।
  • साथ ही अपने कम्‍पयूटर से अपना माइक्रोफोन कनेक्‍ट कीजिये। 
  • अब इसे कम्‍प्‍यूटर में इनस्टॉल कर लीजिये तथा रन कीजिये। 
  • ऑडेसिटी में अपनी आवाज़ कैसे रिकॉर्ड करने के लिये यहॉ दिये गये रिकार्ड बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अगर ऑडियों क्‍वालिटी को अाैर बेहतर  करना चाहते हैं तो यहॉ बिट रेट चेन्‍ज करने की सुविधा दी गयी है। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card