जल्‍द आने वाला गूगल ऐंड्रॉयड 5.0

मोबाइल फोन की दुनिया में जबदस्‍त तहलका मचाने वाला गूगल के OS android का नया वर्जन नए ऐंड्रॉयड 5.0 जल्‍द ही आने वाला है, इससे पहले गूगल ने Android KitKat 4.4 लॉच किया था, जिसमें कई नये फीचर थे। वैसे तो गूगल के सभी android वर्जन एक से बढकर एक हैं।

क्‍या है जो एंड्रॉयड को सबसे अलग बनाता है
ऐंड्रॉयड का सबसे बडा गुण जो इसे और आपरेटिंग सिस्‍टम से अलग बनाता है वह है
Modification (संशोधन) यानी आप एंड्रॉयड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी
बदलाव कर सकते हो, जिससे प्रोग्रामरों और डेवलपरों को एंड्रॉयड के लिये
एप्‍लीकेशन बनाने में जो आसानी होती है, वो और किसी आपरेटिंग सिस्‍टम में
नहीं होती। इसी कारण बहुत प्रतिष्ठित कम्‍पनियों जैसे नोकिया, ब्‍लैकबैरी
और एप्‍पल को छोडकर अन्‍य सभी कम्‍पनियों ने एंड्रॉयड सिस्‍टम पर चलने वाले
फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं। जिससे मॅहगे और ब्रान्‍डेड फोन के
फीचर हर रेन्‍ज के फोन में उपलब्‍ध हैं, और लगभग 1500,000 एप्‍लीकेशन,
गेम्‍स, भी एंड्रॉयड के लिये उपलब्‍ध है।

Leave a Comment

Close Subscribe Card