अब Computer चलाने के लिये Mouse की जरूरत नहीं क्योंकि अब आपकी ऑखों के इशारे पर चलेगा आपका Computer, Boston College के Students ने एक ऐसा Computer software बनाया है जिससे केवल ऑखों के इशारों से Computer को चलाया जा सकता है। आईये इसके बारे में कुछ और जानते हैं –
Eye gesture software for Windows in Hindi
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
यह software मुख्य रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये बनाया गया है, इस software का नाम Camera Mouse है, Camera Mouse को जून 2007 में बनाया गया था, तब से अब तक Camera Mouse करीब 3,000,000 बार Download किया जा चुका है, यह software, Windows 8, Windows 7, Windows xp को Support करता है, इसके 2013 Version को चलाने के लिये Computer में NET Framework 3.5 डालना होगा, सबसे बडी बात तो यह है कि इस software आप Free में Download कर सकते हैं, आप केवल अपना सिर हिलाकर अपने Computer को operate कर सकते हैं Camera Mouse चलाने के लिये आपको अपने Computer पर एक Web Camera लगाना होगा और बस आपका Computer आपके इशारों पर नाचेगा।
Eye tracking, gesture and speech recognition software, eye gesture recognition, eye gesture systems, eye gesture recognition in Hindi