अपना फेसबुक ई मेल आई डी प्राप्‍त करने की ट्रिक हिन्‍दी में

ई मेल आई डी यानी इलैक्‍ट्रोनिक मेल आइडैन्‍टटी यानी चिट्रठी या संदेश भेजने का आधुनिक तरीका (Modern Way) जिसमें मात्र कुछ ही सेकेण्‍ड में आपका संदेश सम्‍बन्धित व्‍यक्ति के पास पहॅुच जाता है, लेकिन एक तरीका (Method) और भी अपने मित्र और रिश्‍तेदारों तक अपना सन्‍देश पहॅुचाने का सोशल नेटवर्किग साइट (Social networking site)और फेसबुक सोशल नेटवर्किग साइट में सबसे अग्रणी है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


आपको पहले भी बताया जा चुका है कि भारत में हर दूसरे व्‍यक्ति का फेसबुक एकाउन्‍ट (Facebook Account) है, जिससे वह अपने प्रियजनों के सम्‍पर्क में 24 घण्‍टे रह तो सकता है, लेकिन फिर भी अगर कोई सन्‍देश या मेल भेजना हो तो किसी दूसरी ई-मेल सर्विस की सहायता लेनी पडती है, जैसे जी0मेल, हॉटमेल इत्‍यादी। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपनी फेसबुक आई डी को ही ई मेल आई की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं और अपने सभी मेल Facebook ही प्राप्‍त कर सकते हैं। जब आप  Facebook पर एकाउन्‍ट बनाते हैं, तो आपका Facebook email address साथ ही बन जाता है, लेकिन अब प्रश्‍न उठता है कि  मेरा Facebook email address क्‍या है

आपका Facebook email address है – public.username@facebook.com
यानी जो आपका public.username है वही आपका ई-मेल आई डी भी है। लेकिन यह आपको कैसे मिलेगा, इसका बडा आसान सा तरीका है।

अपनी Facebook टाइम लाइन खोलिये – तथा अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में देखिये आपका पब्लिक यूजर नेम दिखाई दे जायेगा।

facebook.com/public.username

मान लीजिये मेरा facebook public.username MYBIGGUIDE है तो मेरा Facebook email address है mybigguide@facebook.com

अब जब इस ई-मेल आई डी पर कोई व्‍यक्ति अपने ई-मेल एकाउन्‍ट से आपको मेल करेगा, तो तुरंत यह आपके Facebook के मैसेज बॉक्‍स में दिखाई देगा।

Leave a Comment

Close Subscribe Card