आपको पहले भी बताया जा चुका है कि भारत में हर दूसरे व्यक्ति का फेसबुक एकाउन्ट (Facebook Account) है, जिससे वह अपने प्रियजनों के सम्पर्क में 24 घण्टे रह तो सकता है, लेकिन फिर भी अगर कोई सन्देश या मेल भेजना हो तो किसी दूसरी ई-मेल सर्विस की सहायता लेनी पडती है, जैसे जी0मेल, हॉटमेल इत्यादी। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपनी फेसबुक आई डी को ही ई मेल आई की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने सभी मेल Facebook ही प्राप्त कर सकते हैं। जब आप Facebook पर एकाउन्ट बनाते हैं, तो आपका Facebook email address साथ ही बन जाता है, लेकिन अब प्रश्न उठता है कि मेरा Facebook email address क्या है
अपनी Facebook टाइम लाइन खोलिये – तथा अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में देखिये आपका पब्लिक यूजर नेम दिखाई दे जायेगा।
अब जब इस ई-मेल आई डी पर कोई व्यक्ति अपने ई-मेल एकाउन्ट से आपको मेल करेगा, तो तुरंत यह आपके Facebook के मैसेज बॉक्स में दिखाई देगा।