अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं और आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आप कौन सा कोर्स करे और कहां से करे तो आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि अब आप Pcskill से कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स आसानी से कर सकते हैं-
रोजगार परक कंप्यूटर कोर्स Top Job Oriented Courses in Hindi
कोर्स कैसे ज्वाइन करे
- सबसे पहले आपको Play Store से Pcskill ऐप डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद आपको अपनी मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बिलकुल फ्री है
- इसके बाद आप All Online Courses में जाए वहां आपको अलग-अलग प्रकार के कोर्स मिलेंगे
- कोर्स पर क्लिक करते ही आपको उसे Add to Cart करना होगा और Coupon Code Happy Holi लगाना होगा जिससे आपको 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी
- इसके बाद Proceed to Checkout करना होगा और Place Order करना होगा
- अब आपको अपनी कुछ डिटेल्स Fill करनी होगी और पेमेंट करना होगा वहां पेमेंट के अलग-अलग Mode दिए हुए है जैसे UPI, Debit Card, Credit Card इत्यादि
- पेमेंट होते ही आपका कोर्स एक्टिव हो जाएगा आप कोर्स को My Courses में जाकर देख सकते हैं
अगर आप कोर्स को अपने सिस्टम पर देखना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Pcskill.in पर जाएं वहां Login करे और वहां आपको Dashboard का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करते ही आपको Enrollment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आपको Active Course का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप कोर्स को देखना Start कर सकते हैं
कौन सा कोर्स Purchase करे
अब ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर कंप्यूटर का कौन-सा कोर्स किया जाएं जिससे Future सिक्योर हो जाए और एक अच्छी नौकरी मिल जाएं
अगर आपके मन में भी यही सवाल आता है तो आप हमारा PC Download (Diploma in Computer Application) का कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं इस कोर्स में आपको 16 कोर्स मिलेगे जिनको Basic to Advance तक बताया गया है
यहां से आप डीसीए (Diploma In Computer Application) कोर्स कर सकते है। यह काफी प्रोफेशनल और यूज़फुल कोर्स है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
- माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
- टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
- फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
- कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
- एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
- एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
- गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
- वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
- एचटीएमएल (HTML Full Course)
इस कोर्स में इसके अलावा आपको 1800+ Shortcut Keys और Pcskill की Magazine भी दी जाएगी, इस कोर्स को देखने के लिए आपको किसी भी तरह के इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होगी, इस कोर्स को आप अपने सिस्टम पर डाउनलोड करके देख सकते हैं यह कोर्स आपके पास लाइफटाइम के लिए रहेगा
इसके अलावा आप हमारे और भी कोर्स Purchase कर सकते हैं अभी हमारे सभी कोर्स पर 70 प्रतिशत की छूट चल रही है आप चाहे तो हमारा एम एस ऑफिस का कोर्स कर सकते हैं, A to Z Mastery Computer Course कर सकते हैं, Word Press का कोर्स कर सकते हैं इनके लिंक नीचे दिए गए है
Microsoft Office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को MS Office भी कहा जाता है, एम एस ऑफिस सबसे ज्यादा Popular कोर्स है, अगर आप किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी जॉब में पहले से है और अगर आपको एम एस ऑफिस आता है तो आपका घंटो का काम मिनटों में हो सकता है यानि आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है बस आपको स्मार्ट वर्क करना होता है
अगर आप एम एस ऑफिस को सीख जाते हैं तो आप ऑफिस से रिलेटेड सारे कामों को आसानी से कर सकते हैं दूसरी बात अगर आप MS Office जानते हैं जिसमें आपको एम एस वर्ड, एम एस एक्सेल, एम एस पावरप्वांइट, एम एस एक्सेस, एम एस आउटलुक, एम एस पब्लिसर जैसे कोर्स कराए जाते हैं, जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपके अंदर Confidence बढने लग जाता है
अगर आपके पास आपका पर्सनल कंप्यूटर है तो आप उस पर एम एस ऑफिस सीख सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपना कोई छोटा-मोटा व्यापार शुरू कर सकते हैं और अगर आप ऑफिस मे काम करते हैं तो वहां आप बहुत सारे कामों को आसानी से कर सकते हैं, जिन लोगों को एम एस ऑफिस आता है वो घंटो के काम को मिनटों में कर सकते हैं
Photoshop Course (फोटोशॉप कोर्स)
फोटोशॉप एक ग्राफिक्स डिजाइन सॉफ्टवेयर है जिसमें फोटो एडिट किए जाते हैं, अगर आप फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए फोटोशॉप का कोर्स सबसे सही कोर्स होता है जिसमें फोटो को एडिट करने के संबंध में बहुत सारी चीजे सिखाई जाती है
अगर आप अपना पर्सनल बिजनेस कर रहे हैं जैसे अगर आपका फोटोग्राफी का काम है या फिर अगर आप फोटोशॉप को ग्राफिक डिजाइन के लिए सीखना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है
इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का काम भी खोल सकते हैं क्योंकि आज के समय में फोटोग्राफी करने वालों के लिए अच्छा स्कोप है, इसे करने के बाद आप अपनी शॉप भी खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
इस कोर्स में आप ऊपर बताए गए सारे सॉफ्टवेयर और टॉपिक के बारे मे पूरे विस्तार से जानकारी पाएंगे। साथ ही हर सब्जेक्ट के अंदर प्रैक्टिस करने के लिए प्रैक्टिस फाइल भी प्राप्त करेंगे।
अगर आप इंटरेस्टेड है इस कोर्स को करने के लिए तो एक बार मेरी वेबसाइट PCSKILL.IN पर जरूर जाए। जहां पर आप को इस समय काफी अच्छा 70 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है। तो एक बार हमारी वेबसाईट पे जरूर जाए और इस कोर्स को जरूर चेक करें
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर
Other Computer tips and tricks
- कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
- 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
- कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
- प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
- हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
- बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
- A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
- PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
- Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
- YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
- Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
- Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
- How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
- Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
- Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
- Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
- Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
- Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
- Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
- Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
- Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्प डाउनलोड करें
Post a Comment
Blogger Facebook