कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – What is Full Form Of Computer

कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form) क्या है ? कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ? कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? कंप्यूटर का मतलब क्या होता है और कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? ऐसे कई प्रश्‍न आपके दिमाग में अक्‍सर आते होगें इस पोस्‍ट में हम इन्‍हीं सब प्रश्‍नों के उत्‍तर जानने वाले हैं तो आईये जानते हैं कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – What is Full Form Of Computer






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form) क्या है ? कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ? कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? कंप्यूटर का मतलब क्या होता है और कंप्यूटर की परिभाषा क्या है

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – What is Full Form Of Computer

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है (What is the definition of computer)

तो सबसे पहले जानते हैं कंप्यूटर किसे कहते है और कंप्यूटर का अर्थ क्या है असल में कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है 

👉 कंप्यूटर का इतिहास (Computer history)
👉 कंप्यूटर की विशेषता (Computer specialties)
👉 कंप्यूटर की सीमाएं (Computer limits)
👉 कंप्‍यूटर की संरचना (Computer structure)
👉 कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware architecture)
👉 कंप्यूटर मेमोरी क्या है (What is computer memory)
👉 कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Computer applications)

कंप्यूटर की फुल फॉर्म इंग्लिश में (Full form of computer in english)

Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research
यह भी पढें 👇 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi)

  • सी – आम तौर पर
  • ओ – संचालित
  • एम – मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी – तकनीकी
  • ई – शैक्षणिक
  • आर – अनुसंधान
कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है (What is the Hindi meaning of Computer)

कंप्‍यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्‍यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं, यह कंप्‍यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्‍यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्‍योंकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) एक माध्‍यम है जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है

Tag – full form of computer in hindi, Computer ka full form kya hota hai, definition of computer in Hindi, hindi of computer, Hindi word for ‘computer’ is Sanganak, computer ka Hindi name kya hai, computer ka matlab kya hai

Leave a Comment

Close Subscribe Card