कंप्यूटर के उपयोग हर लाभकारी हो रहा है और जहां तक शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान की बात है तो आज आप इंटरनेट पर यह जानकारी भी आप कंप्यूटर के ही द्वारा प्राप्त कर रहें हो, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी हर किसी को होनी ही चाहियेे, आईये जानते हैं शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान – The contribution of computers in education

निबंध – शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान – Shiksha ke kshetr me computer ka yogdan – Nibandh
- आज आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वह बच्चे और विद्यार्थी जिसके शहर में वह कोर्स उपलब्ध नहीं हैं या जो बाहर जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं वह भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
- Computer भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है। कंप्यूटर में आप अनेकों पुस्तकों को डिजिटल फार्मेट में अपने साथ रख सकते हैं और कभी पढ सकते हैं
- विद्यार्थी अपने लिये जरूरी नोट्स तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्स Microsoft Office Word, Excel, और PowerPoint की सहायता ले सकते हैं
- शिक्षक भी विद्यार्थी को प्रभावी ढंग से किसी भी विषय को समझाने के लिये पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाकर उन्हें समझा सकते हैैंं, लेकिन इसके लिये प्रोजेक्टर, इंटरनेट आदि व्यावहारिक ज्ञान लेना आवश्यक होगा।
- आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्तों के सम्पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्यम सेे जुडें रह सकते हैं और किसी भी विष्ाय पर चर्चा कर सकते हैं
- आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- कंप्यूटर शिक्षा का एक अच्छा स्रोत है। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बड़ा योगदान है। आज हर स्कूल व् कॉलेज में कंप्यूटर लैब है। कम्यूटर के माध्यम से अध्यापकों को भी छात्रों को पढने में सहायता मिलती है।
- लेकिन इसे साथ ही कंप्यूटर के कई लाभ और हानियां भी हैंं, इसके लिये भी आपको जागरूक होना जरूरी है
Tag – The Role of Computers in Education, essay on computer education in hindi, Computer Essay in Hindi Language, Short Paragraph on Computer in Hindi, computer ka mahatva, Computer Essay|Essay And Paragraph in Hindi