What is Update – अपडेट क्‍या होता है

अक्‍सर जब आपको विंडोज (Windows) या किसी सॉफ्टवेयर (Software) का अपडेट नोटिफिकेशन (Update Notifications) मिलता है, यहॉ तक कि एंड्राइड फोन (Android Phone) में भी जब आप कोई गेम (Game) या एप्‍लीकेशन (App) इस्‍टॉल करते हैं तो कुछ समय बाद आपको अपडेट नोटिफिकेशन मिलता है, कुछ यूजर्स इस अपडेट को नहीं जानते हैं तो आईये कोशिश करते हैं जानने की कि आखिर ये अपडेट क्‍या होता है – What is Update-

अपडेट क्‍या होता है – What is Update

अपडेट उस सॉफ्टवेयर (Software) की छोटी सेे फाइल होती है, जिसे आपने इंंस्‍टॉल कर रखा है, इस अपडेट फाइल में सम्‍बन्धित सॉफ्टवेयर (Software) में अन्‍य यूजर्स या सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा पायी गयी समस्‍याओं का फिक्‍स होता है। 

क्यों जरूरी है साॅफ्टवेयर नियमित अपडेट- Why is it Important To Update Software Regularly

असल में होता यह है कि जब डेवलपर कोई गेम या सॉफ्टवेयर बनातेे हैं तो बनाते समय उनके कुछ खामियॉ रह जाती है, हालांंकि वह बहुत टेस्‍ट करते हैं लेकिन असली टेस्‍ट को यूजर्स के हाथ में ही होता है और जब यूजर्स उन्‍हें प्रयोग करते हैं तो वह डेवलपर को सॉफ्टवेयर बारे में अपना फीडबैक/प्रतिक्रिया देते हैं, दी गयी प्रतिक्रिया के अाधार पर सॉफ्टवेयर (Software) में कुछ आवश्‍यक सुुधार/फिक्‍स करता है, किये गये सुुधार/फिक्‍स को वह एक अपडेट फाइल के तौर पर यूजर्स के लिये जारी कर देता है और जब यूजर्स यानि आप इस अपडेट फाइल को अपने कंम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टॉल करते हैं तो आपके सॉफ्टवेयर आने वाली परेशानी ठीक हो जाती है।

किसी सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें – How to Update a Software

अगर आप इंटरनेट से कनेेक्‍ट रहते हैं तो ज्‍यादातर सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिकली अपडेट (Automatically update) होते रहते हैं, जैसे विंडोज 7, लेकिन कुछ को अपडेट करना पडता है जैसे आपको प्रिंटर, कैमरा या स्‍कैनर साॅफ्टवेयर या मदरबोर्ड के ड्राइवर इसके लिये आपको सम्‍बन्धित कंपनी की वेबसाइट (Company Website) पर जाना होगा। 
what is a software update, software updating definition, Microsoft Windows Update

Leave a Comment

Close Subscribe Card