अभी जब Microsoft ने Windows 10 लांच की थी तो Windows 8 और Windows 7 यूजर्स के लिये उनके फ्री अपग्रेड (Upgrade) दिया था, लेकिन कुछ समय बाद Microsoft ने Windows 10 का यूजर्स को इसका अपडेट दिया, बहुत से इन दोनों को समझने में परेशानी होती है, अपडेट क्या होता है ये तो हम अापको बता ही चुुके हैं, अब हम जानेगें कि अपग्रेड क्या होता है What is Upgrade
अपग्रेड क्या होता है – What is Upgrade
हार्डवेयर अपग्रेड – Hardware Upgrade
जब आप कंप्यूटर हार्डवेयर में सुधार या उसकी क्षमता बढाने के उद्देश्य से कोई नया हार्डवेयर जोडते हैं या बदलते हैं तो इस प्रक्रिया को तकनीकी भाषा में हार्डवेयर अपग्रेड (Hardware Upgrade) करना कहते हैं। आप तब-तब हार्डवेयर अपग्रेड कर रहे होते हैं जब आप अपने कंप्यूटर में नई हार्डडिस्क लगता हैंं या 2 GB रैम के जगह पर 4GB या 8GB रैम लगवाते हैं या हो सकता है कोई व्यक्ति अच्छे ग्राफिक्स या गेम्स के लिये ग्राफिक्स कार्ड लगवाता है यह सारी चीजें हार्डवेयर अपग्रेड (Hardware Upgrade) कहलाती हैंं।
हार्डवेयर अपग्रेड करने के फायदे – Benefits of Hardware Upgrade
- रैम और प्रोसेेसर बदलने से कंम्प्यूटर की कार्यक्षमता (Working capacity) और गति (Speed) बढती है।
- हार्डडिस्क बदलने से कंम्प्यूटर की डाटा स्टोर करने की क्षमता (capacity) बढती है।
- आप नये प्रोग्राम या विंडोज इंस्टॉल (Windows Install) कर सकते हैंं
सॉफ्टवेयर अपग्रेड – Software Upgrade
सॉफ्टवेयर अपग्रेड (Software Upgrade) सॉफ्टवेयर Update से थोडा सा अलग होता है, जब आप सॉफ्टवेयर के एक वर्शन (version) यानि संस्करण काे दूसरे वर्शन को बदलते हैं, तो आप असल में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर रहे होते हैं, यानि जब आपने Windows 7 की जगह Windows 10 को इंस्टॉल किया था उस समय आप Windows को अपग्रेड कर रहे थे।
इसका एक और अच्छा उदाहरण है जब आप अपने एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड किटकैट से एंड्रॉयड लॉलीपॉप और लॉलीपॉप से एंड्रॉएड मार्शमैलो में बदल रहे हैं तो भी आप अपने फोन को अपग्रेड कर रहे हैंं।
इसका एक और अच्छा उदाहरण है जब आप अपने एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड किटकैट से एंड्रॉयड लॉलीपॉप और लॉलीपॉप से एंड्रॉएड मार्शमैलो में बदल रहे हैं तो भी आप अपने फोन को अपग्रेड कर रहे हैंं।
सॉफ्टवेयर अपग्रेड के लाभ – Benefits of Software Upgrade
- सॉफ्टवेयर अपग्रेड (Software Upgrade) करने का आपको बिलकुल नये फीचर्स मिलते हैं।
- पुराने के बदले नये सॉफ्टवेयर (Software) आपके हार्डवेयर के साथ भी अच्छा काम करते हैं।
- बहुत सेे सॉफ्टवेयर (Software) नये ऑपरेटिंग सिस्टम केे हिसाब सेे बनाये जाते हैं जैसे विडाेंंज 7 के लिये अलग और विंडोज 8 या 10 के लिये अलग, इससे यूजर्स को बहुत फायदा होता है।
- अपग्रेशन में पुराने सॉफ्टवेयर की कई सारी कमियों को दूर करने की कोशिश की जाती है।
what is hardware upgrade, Hardware & Software Upgrades, Hardware upgrades to improve system performance, Upgrading Computer Components, System upgrades