वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) यानि आभासी वास्तविकता, यह नई सुविधा अभी हाल ही में गूगल क्रोम (google-chrome) में जोडी गयी है, इस कमाल की तकनीक (Amazing technology) में ऐसा क्या हैं नया आइये जानते हैं –
New Virtual Reality (WebVR) feature in Google Chrome – गूगल क्रोम का नया फीचर वर्चुअल रियलिटी
अब जल्द ही आप अपने बेव ब्राउजर में वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) का आनंद ले पायेगें और इसकी पहल गूगल क्रोम ने कर दी है, अभी यह प्रक्रिया प्रयोग में हैं, जल्द ही पूरी तरह से आपके बीच में होगी, आपको बता दें कि अभी सभी स्मार्टफोन वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन गूगल क्रोम के इस नये प्रयोग “Chrome Experiments for Virtual Reality” से आपका मोबाइल फोन वर्चुअल रियलिटी डिवाइस (virtual reality device) में बदल जायेगा, इसके लिये आपको गूगल क्रोम ब्राउजर केे नये वर्जन और एक गूगल कार्डबोर्ड (Google Cardboard) या virtual reality headset की जरूरत होगी।
क्या है WebVR
WebVR एक एक्सपेरिमेंटल जावास्क्रिप्ट है जो आपको Virtual Reality (WebVR) डिवाइस के माध्यम से इंंटरनेट ब्राउज़िंग करने की स्वतंत्रता देता है, अगर अाप WebVR का अनुभव लेना चाहते हैंं तो vr.chromeexperiments.com पर जाईये और यहॉ “LAUNCH EXPERIMENT” पर क्लिक करें।
WebVR के क्या फायदें होगें –
WebVR से किसी बेवसाइट को ब्राउज करने का तरीका ही बदल जायेगा, आप किसी भी वेबसाइट को आप क्रोम पर ब्राउज़िंग कर सकते हैं वो भी Virtual Reality (WebVR) डिवाइस के माध्यम से, जहॉ सारी जानकारी आपके चेहरे के आसपास हवा में तैरती नजर आयेगी, आने वाले समय में आप कोई भी सर्च VR के माध्यम से कर सकते हैं, यह सचमुच इंटरनेट को एक नई दिशा देगा।
webvr chrome, webvr examples, firefox webvr, chrome vr, webvr demo, webvr gear vr, webvr cardboard, Google VR Support For Chrome, Bringing Virtual Reality to the Web