कंप्यूटर गेम (computer games) के हजारों लोग शौकीन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हर उम्र के बच्चाें के लिये नहीं बनाये जाते हैं, इसकी पहचान के लिये लिये इन्हें इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर रेटिंग बोर्ड (ESRB) द्वारा एक खास रेटिंग दी जाती है –
Entertainment Software Rating Board System in Hindi
EC (Early Childhood) Rating (अर्ली चाइल्डहुड रेटिंग )
इस श्रेणी के अन्तर्गत एेसे गेम आते हैं जो 3 बर्ष और उससे अधिक उम्र के लिये बनाये जाते हैं
E (Everyone) Rating (एवरीवन रेटिंग)
इस प्रकार की रेटिंग वाले गेम्स में ना के बराबर हिंसा मौजूद रहती है, यह गेम्स में 6 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे के बच्चों के लिये बनाये जात हैं ।
T (Teen) Rating (टीन रेटिंग)
टीन रेटिंग वाले गेस्म 13 बर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे के लिये बनाये जाते हैं इसमें गेम्स में हिंसा, खून, जुआ जैसी चीजें होती हैं।
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
M (Mature) Rating (मैच्योर रेटिंग )
इस प्रकार के गेमों को 17 बर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिये बनाया जाता है इसके खून, हिंसा बहुत अधिक होती है।
AO (Adults Only) Rating (एडल्ट्स ओनली रेटिंग)
इस प्रकार की रेटिंग वाले गेम्स में हिंसा, खून, अश्लीलता आदि का समावेश बहुत अधिक होता है, यह गेम्स केवल 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिये ही बनाये जाते हैं।
RP (Rating Pending) Rating (रेटिंग पेंडिंग)
गेम लांच करने से पहले प्रचार के दौरान इस प्रकार रेटिंग का प्रयोग किया जाता है और रेटिंग आने पर रेटिंग दे दी जाती है।
esrb rating system, ESRB Ratings, What does RP mean in games, What is at rating on video games, What does the rating T mean, What is the ESRB, video game age ratings, Parent’s Guide to Game Ratings, Rated T Games for PC