इंटरनेट हमारे लिये बहुत लाभदायक है, लेकिन इसका प्रयोग सावधानी से न किया जाये तो नुकसान पहुॅचने में भी देर नहीं लगती है। आज के समय में इंटरनेट क्रांति की वजह से इंटरनेट की उपयोगिता बहुत बढ गयी है साथ ही साथ इंटरनेट का दुरुपयोग भी बढ गया है, इसलिये यहॉ सजग रहना जरूरी है –
Best Internet Safety Tips In Hindi |
Best Internet Safety Tips In Hindi
अगर अाप इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किग साइट के उपयोग के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग या नेट बैंकिंग भी करती हैं या करते हैं तो यहॉ सबसे पहला सुरक्षा विकल्प होता है आपका पासवर्ड तो, लेकिन अधिकतर यूजर इस ओर ध्यान ही नहीं देते हैं। आपको बता दें कि अगर अाप (1234, 12345, password, qwerty, 123456) जैसे पासवर्ड को प्रयोग कर रहीं है तो अाप बहुत बडी गलती कर रहें हैं, यह दुनिया भर के यूजर्स द्वारा प्रयोग किये गये सबसे खराब पासवर्ड हैं, जिनको बडी आसानी से हैक किया जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे एक मजबूत पासवर्ड बनाया जाये –
Tips for choosing a good password
- पासवर्ड कम से कम 8 या उससे ज्यादा अक्षर वाला होना चाहिये।
- पासवर्ड में अंग्रेजी के अपरकेस लैटर का प्रयोग होना चाहिये जैसे – A,B,C
- पासवर्ड में अंग्रेजी के लोअरकेस लैटर का भी प्रयोग होना चाहिये जैसे – a,b,c
- पासवर्ड में नम्बर का भी प्रयोग होना चाहिये – 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
- पासवर्ड में इन प्रतीक चिन्हों का भी प्रयोग होना चाहिये – ~,!,@,#,$,%,^,&,*,(,),_,+….
- अगर आप इन सभी अक्षरों मिलाकर पासवर्ड बनायेंगें तो वह कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा –
- Abc@1234,
- Hki@#125c
- GB#152$fv
Tips For Safe Internet Banking
- अगर आप नेट बैंकिग यूज करती है तो OPT (वन टाइम पासवर्ड) का प्रयोग करें, जिससे कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले एक सीक्रेट कोड आपके फोन पर भेजा जायेगा, उसी के बाद ट्रांजेक्शन पूरा होगा। बैंक में मोबाइल नंबर अवश्य रजिस्टर करायें जिससे ट्रांजेक्शन होने पर बैंक द्वारा उसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर भेजी जा सके।
- नेट बैंकिग यूज करते समय हो सके तो साइट पर दिये गये वर्चुअल की-बोर्ड का इस्तेमाल करें, जिससे हैकर कीलॉगर जैसे सॉफ्टवेयर से भी आपके पासवर्ड को हैक नहीं कर सकता है। कीलॉगर सॉफ्टवेयर आपके द्वारा की-बोर्ड से टाइप किये गये हर कीस्ट्रोक की जानकारी इकठ्ठा कर हैकर्स को भेज देता है, इससे अापकी अति महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे नेटबैंकिग पासवर्ड, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी जानकारी गलत हाथों में जाने का खतरा बना रहता है।
Safe Internet Surfing for Kids
इंटरनेट चलाने से अगर आप घर पर हैं तो उन्हें डॉटकर मना कर सकते हैं लेकिन आपकी अनुपस्थिति में वह सारे दिन कम्प्यूटर और इंटरनेट यूज करते हैं। ऐसे में क्या करें ऐसे में अाप अगर parental control का इस्तेमाल करें तो आप का हद तक बच्चों को लिये सुरक्षित बना सकते हैं, पैरेंटल कंट्रोल की सुविधा यूट्यूब और अापके एंड्राइड फाेन के लिये भी उपलब्ध है।
Social Networking Safety Tips for Women and Girls
सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम पर भी साइबर क्राइम होने की घटनायें बढती जा रही हैं, हैकर्स आपकी निजी जानकारी को चुराने की फिराक में लगे रहते हैं, यानि सावधानी हटी अौर दुर्घटना घटी, यहॉ भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है, जहॉ तक हो सके –
- किसी भी अनजान व्यक्ति की Friend Requests को स्वीकार ना करें। जब तक उसके बारे में पूरी जानकारी ना कर लें।
- अपने फोटो और वीडियो सार्वजनिक रूप से शेयर ना करें।
- अगर कोई व्यक्ति आपको गलत मैसेज भेज रहा है तो उसके तुरंत ब्लाक करें।
- सोशल नेटवर्किग साइट पर भूल कर भी अपना मोबाइल नम्बर शेयर ना करें।
- Privacy Shortcuts का यूज करें। जिसमें आपको कौन देख सकता है या आपको कौन मैसेज कर सकता है इस प्रकार की सैटिंग दी गयी है।