फेसबुक पर अभी हाल ही में ऑटो प्ले वीडियो का फीचर जोडा गया है, जिसमें कंप्यूटर और मोबाइल पर जैसे ही कोई वीडियो आता है तो वह अपने आप प्ले हो जाता है, यह फीचर पब्लिशर्स और एडवटाइजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन जिन यूजर्स का इंटरनेट डाटा का बजट कम होता है यह उनका बजट बिगाड सकता है, अगर आप भी ऑटो प्ले वीडियो से परेशान हैं तो कोई बात नहीं इसे बडी अासानी से बंद किया जा सकता है –

How to Turn off the auto-play video Facebook फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो ऐसे बंद करें
डेस्कटॉप यूजर्स के लिये –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- फेसबुक में लॉग-इन कीजिये।
- मेन्यू अाइकन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ अापको सेंटिग्स दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये।
- अब यहॉ वीडियोज पर क्लिक कीजिये। इससे वीडियो सेंटिग पेज अोपन हो जायेगा।
- यहॉ अापको दो अाप्शन दिखाई देगें।
- वीडियो डिफाल्ट क्वालिटी
- ऑटो प्ले वीडियो
- आप ऑटो प्ले वीडियो के सामने बने बटन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको डिफाल्ट, ऑन और ऑफ का बटन दिखाई देगा, अगर आप फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो ऑफ को सलैक्ट कीजिये।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिये –
- फेसबुक ऐप में लॉग-इन कीजिये और सेंटिग्स पर जाईये।
- यहां हेल्प एंड सेटिंग्स’ सेक्शन में जाईये और ‘ऐप सेटिंग्स’.पर टैप कीजिये।
- यहाँ पर आपको ‘वीडियो ऑटो प्ले’ का अाप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप कीजिये।;
- इसमें आपको तीन और आप्शन मिलेगें ‘ऑन’, ‘वाई-फाई ओनली’ और ‘ऑफ’।
- अगर आप फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो ऑफ को सलैक्ट कीजिये।
- और अगर आप चाहते हैं कि वीडियो केवल वाई-फाई नेटवर्क पर ही प्ले हों तो ‘वाई-फाई ओनली’ को सलेक्ट कीजिये।
How do I disable the video autoplay, How do I stop videos from playing automatically, how to turn off video autoplay on facebook